मथुरा हादसाः कोहरे ने लील ली 13 जिंदगियां! सड़क बनी शमशान, एंबुलेंस के सायरन और परिजनों की चीखों ने चीर दिया कलेजा
मथुरा। यूपी के मथुरा में मंगलवार सुबह-सुबह हुए हादसे ने देश को झंकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह-सुबह घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं।

इसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय दृश्यता लगभग शून्य थी। कोहरे के चलते एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटें उठते ही बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल मथुरा, 100 शैय्या अस्पताल वृंदावन में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया है।

इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

यमुना एक्सप्रेस.वे पर हुए इस हादसे के बाद भयावहता का आलम कलेजा चीर रहा है। मृतक के परिजनों की चीखें और एंबुलेंस के सायरन की आवाज दिल दहला रही थीं।