साली से निकाह कर बीवी को दिया तीन तलाक! पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

Married his sister-in-law and gave triple talaq to his wife! Case filed against husband and four others

हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक सख्स ने अपनी साली से निकाह कर बीवी को तीन तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि उनकी शादी को चार साल हुए थे, वहीं जीजा और साली का दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि पीड़ित बीवी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची, पीड़ित का आरोप है कि उसकी वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने हरिद्वार एसएसपी को अपनी दास्तान बताई, जिसके बाद पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर शौहर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

दरअसल मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है, गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली क्षेत्र के निवासी युवक के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। पीड़िता का कहना है कि उसका पति मंगलौर गुड़ मंडी में नौकरी करने के कारण गांव में रहने लगा, महिला ने बताया कि शादी के बाद उसने तीन बच्चों को जन्म दिया, इसी बीच उसके शौहर के अपनी साली से प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद उसका शौहर उसे परेशान करने लगा। महिला का आरोप है कि उसका शौहर उसके साथ मारपीट भी करने लगा, इतना ही नहीं बल्कि उसे खर्चा भी देना बंद कर दिया। इसी बीच उसके शौहर ने अपनी साली से शादी कर ली। बीती 25 मार्च को उसका शौहर घर आया और उसे तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि उसकी सास, ससुर और ननद भी आरोपी के साथ साजिश में शामिल रहे हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आरोपी समेत चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले छानबीन की जा रही है। 

बता दें कि इससे पहले भी रुड़की और आसपास क्षेत्र से तीन तलाक के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते 5 अप्रैल को रुड़की के सफरपुर गांव निवासी खुशनूद नामक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी साजिया नाम की एक युवती को धोखा देकर 9 वर्ष पूर्व निकाह किया था। आरोप लगा था कि युवती का शौहर खुशनूद पहले से ही निकाहशुदा था। इस बात की जानकारी खुशनूद ने साजिया से छिपाई थी, जब साजिया को इस बात की जानकारी लगी तो उसने इसका विरोध किया था। जिस पर खुशनूद ने साजिया के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था, वहीं तीन तलाक के बाद महिला ने रुड़की पहुंच कर गंगनहर में छलांग लगा ली थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला का शव बरामद कर मृतक महिला की मां की तहरीर पर पति समेत ससुराल के अन्य लोगों पर बेटी को गंगनहर में कूदने के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।