दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल,11 आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों की नए पदों पर तैनाती

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की मंजूरी के बाद गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 11 आईपीएस और दानिप्स अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस में कई अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। मधुर वर्मा ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज बनाए गए हैं, मधुर वर्मा 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दिल्ली एंट्रेंस करप्शन के ज्वाइंट सीपी बने विक्रमजीत सिंह 2006 के बैच के हैं। जानकारी के मुताबिक राजेश खुराना स्पेशल सीपी दिल्ली पुलिस हाउसिंग विभाग का कार्यभार संभालेंगे, तो वहीं नीरज ठाकुर स्पेशल सीपी फाइनेंस,एसक्ट्रा प्रभार विजिलेंस की जिम्मेदारी निभाएंगे। गरीमा भटनागर को स्पेशल सीपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है, तो वहीं धीरज कुमार स्पेशल सीपी आर्म्ड फोर्स की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह से एमएन तिवारी ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी बनाए गए हैं तो वहीं नूपुर प्रसाद को लाइसेंसिंग से ज्वाइंट सीपी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। आदेश में कई सीनियर अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिनमें विशेष पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद प्रमुख हैं। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश खुराना को दिल्ली पुलिस में शामिल होते ही स्पेशल सीपी एमडी दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड बनाया गया है।
वहीं नीरज ठाकुर को स्पेशल सीपी प्रोविजनिंग एंड फाइनेंस डिवीजन की कमान दी गई है। उन्हें स्पेशल सीपी विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। गरिमा भटनागर को स्पेशल सीपी ईओडब्ल्यू नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले प्रोविजनिंग एंड फाइनेंस डिवीजन में तैनात थीं। आईपीएस धीरज कुमार को जॉइंट सीपी आर्म्ड पुलिस से हटाकर जॉइंट सीपी सिक्योरिटी बनाया गया है। जबकि एमएन तिवारी अब जॉइंट सीपी सिक्योरिटी से जॉइंट सीपी सिक्योरिटी के पद से हटाकर जॉइंट सीपी सिक्योरिटी के स्थान पर लाए गए हैं। आईपीएस मधुर वर्मा जो हाल ही में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए हैं। उन्हें जॉइंट सीपी सेंट्रल रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एवी देशपांडे को जॉइंट सीपी ऑपरेशंस पीसीआर एंड कम्युनिकेशन पद पर यथावत रखते हुए उन्हें लाइसेंसिंग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
नूपुर प्रसाद को जॉइंट सीपी लाइसेंसिंग से स्थानांतरित कर जॉइंट सीपी ईओडब्ल्यू भेजा गया है। जबकि दानिप्स अधिकारी जगदेव सिंह को एडिशनल डीसीपी ईस्ट जिला सीडीसी पद पर भेजा गया है। सुनील को एडिशनल डीसीपी ईस्ट से हटाकर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ वेस्ट जिला सीडीसी नियुक्त किया गया है। जबकि अभिषेक गुप्ता को एसीपी मॉडल टाउन से हटाकर एडिशनल डीसीपी सिक्योरिटी सीडीसी बनाया गया है। इसी कड़ी में एक अन्य आदेश के तहत 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी विक्रमजीत सिंह को जॉइंट सीपी सिक्योरिटी के पद से हटाकर जॉइंट सीपी एंटी करप्शन जीएनसीटीडी नियुक्त किया गया है वे मधुर वर्मा की जगह लेंगे जिन्हें दिल्ली पुलिस में शामिल होने के बाद सेंट्रल रेंज भेजा गया है। यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस में इन तबादलों से कई अहम क्षेत्रों में नेतृत्व में बदलाव देखने को मिलेगा जिससे आने वाले दिनों में प्रशासनिक गति और नीति कार्यान्वयन पर असर पड़ने की संभावना है। दो दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक अहम आदेश के तहत कुल 30 से अधिक एसीपी सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षकों इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर किया गया था। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक अहम आदेश के तहत कुल 30 से अधिक एसीपी सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षकों इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर किया गया था।