NCB का बड़ा एक्शनः दिल्ली में फार्महाउस से पकड़ी गई 200 करोड़ की ड्रग! नोएडा का सेल्स मैनेजर निकला मास्टरमाइंड
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है। यह कार्रवाई एक फार्महाउस पर छापेमारी से शुरू हुई, जहां से मिली अहम लीड के आधार पर एनसीबी ने लगातार तीन दिनों तक ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान टीम को ऐसी जानकारियां मिलीं, जिससे पता चला कि यह पूरा गिरोह विदेशी ऑपरेटर्स के निर्देश पर काम कर रहा था। फार्महाउस रेड के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई ठिकानों की निगरानी बढ़ाई गई और संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रैक किया गया। एनसीबी ने इस ऑपरेशन में 25 वर्षीय शेन वारिस को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से यूपी के अमरोहा जिले के मंगरौली गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी के समय वह नोएडा सेक्टर-5, हरौला में किराए पर रह रहा था और एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर काम करता था। जांच में पता चला कि शेन अपने बॉस के निर्देश पर फेक सिम कार्ड और व्हाट्सऐप, जांगी जैसे गुप्त चैट ऐप का इस्तेमाल करता था, ताकि उसकी लोकेशन और गतिविधियां ट्रेस न हो सकें। शेन को 20 नवंबर 2025 को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने ड्रग नेटवर्क में अपनी भूमिका स्वीकारी और कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उसने एक महिला एस्टर किमीनी का नाम भी बताया, जिसके जरिए एक बड़ा नशे का कंसाइनमेंट पोर्टर राइडर के जरिए भेजा गया था। उसने उसका पता और संपर्क जानकारी भी एनसीबी को दे दी।