आस्था का महाकुंभः पहले दिन 1.5 करोड़ लोगों ने किया महास्नान! हर तरफ गूंजे हर-हर महादेव, जय श्री राम के जयकारे

Mahakumbh of faith: 1.5 crore people took great bath on the first day! Chants of Har-Har Mahadev, Jai Shri Ram echoed everywhere.

प्रयागराज। प्रयागराज में आज महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज हो गया है। आज पौष पूर्णिमा के अमृत स्नान के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि आज करीब 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि आज डेढ़ करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुंभ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। उन्होंने लिखा कि प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद।