लक्ष्य ने पूरा किया एक और लक्ष्य! जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, फाइनल में जापान के खिलाड़ी को दी एकतरफा मात
नई दिल्ली। भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 के फाइनल मुकाबले में जापान के युशी तनाका को सीधे 2 सेटों में मात देने के साथ खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रहे। लक्ष्य सेन पिछले काफी समय के कई बड़े टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तो तय कर रहे थे, लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो पा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने साल 2025 में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ टाइटल ऑस्ट्रेलियन ओपन के तौर पर जीता। ये उनके करियर का तीसरा सुपर 500 टाइटल है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन का जापान के खिलाफ शुरू से ही दबदबा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने टाइटल अपने नाम करने में सिर्फ 38 मिनट का समय लगाया। लक्ष्य ने इस खिताबी मैच के पहले सेट को 21-15 से अपने नाम करने के साथ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरे सेट को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी, जिसमें लक्ष्य ने जापान के युशी तनाका को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया और उसे भी 21-11 के अंतर से अपने नाम करने के साथ सीधे सेटों में मात देते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का टाइटल जीत लिया। लक्ष्य ने जीत हासिल करने के बाद इसका जश्न भी अलग तरीके से मनाया जिसमें उन्होंने अपने दोनों कानों को बंद करने के साथ आंखें बंद जिसमें वह अपने इस कदम से आलोचकों को संदेश देना चाहते थे।