काशीपुर:शहर में बढ़ती गुंडागर्दी!वेदांता एवेन्यू रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन में गुंडों ने की तोड़फोड़ ,मारपीट और दी जान से मारने की धमकी

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में वेदांता एवेन्यू रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना न केवल शांति भंग करने वाली है, अराजक लोगों की मानसिकता को भी उजागर करती है जो कानून को ताक पर रखकर अपनी गुंडई दिखाने में गर्व महसूस करते हैं।
दरअसल 18 जुलाई 2025 को हुई एक बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से वेदांता एवेन्यू का नामकरण और पंजीकरण करने का निर्णय लिया था। इसके बाद सोसाइटी के गेट पर साइनबोर्ड लगाए गए,लेकिन 28 जुलाई 2025 को दोपहर करीब डेढ़ बजे पंकज अरोड़ा, जिनके रिश्तेदार का इस सोसाइटी में एक प्लॉट भी है, अपने चार हथियारबंद "नकाबपोश गुंडों" के साथ पहुंचे। इन गुंडों ने ने केवल सिक्योरिटी गार्ड राजेंद्र की कनपटी पर तमंचा रखकर गाली-गलौज बल्कि साइनबोर्ड को लाठी-डंडों से तोड़ डाला। जाते-जाते इन्होंने धमकी भी दी कि अगर साइनबोर्ड दोबारा लगाया गया, तो गार्ड की जान ले लेंगे। यही नहीं, 30 जुलाई को "कानून को जेब में रखने वाले ये ठेकेदार" फिर लौटे और अपनी मर्जी से नया साइनबोर्ड लगवा दिया। इनकी गुंडागर्दी यहीं नहीं रुकी, 3 अगस्त 2025 की रात करीब 11:30 बजे पंकज अरोड़ा के सहयोगी मनी और त्रिलोक सिंह फौजी ने सोसाइटी के मंदिर पर लगे फ्लेक्सी को नष्ट कर दिया। जब सिक्योरिटी गार्ड अविनाश ने इसका विरोध किया, तो इन तथाकथित गुंडों ने उसके साथ मारपीट की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। त्रिलोक सिंह फौजी नाम के इनके साथी ने तो अपने मोबाइल नंबर से ही धमकी देकर डराने की कोशिश की।
सोसाइटी के सभी प्लॉट मालिक इस गुंडागर्दी से दहशत में हैं। सत्यम अग्रवाल ने काशीपुर पुलिस स्टेशन में पंकज अरोड़ा, मनी, त्रिलोक सिंह फौजी और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।