Awaaz24x7-government

इंडिगो संकटः आज भी कई उड़ानें कैंसिल! मुंबई हवाई अड्डे में फंसे हजारों यात्री, हवाई किराए पर सरकार ने दिखाई सख्ती

IndiGo crisis: Several flights cancelled today! Thousands of passengers stranded at Mumbai airport, government tightens airfare restrictions

नई दिल्ली। इंडिगों एयरलाइन में परिचालन का संकट छठे दिन भी बरकरार है। आज रविवार, 7 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई उड़ानें रद्द होने से यात्री खासे परेशान हैं। इंडिगो की उड़ानें कैंसिल होने की वजह से इंडिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंबी कतारें लगीं रही और लोग घंटों इंतजार करते नजर आए। खबरों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट की फ्लाइट जानकारी स्क्रीन पर कई इंडिगो उड़ानों के रद्द होने की खबर दिखाई गई। चैन्नई हवाई अड्डे पर भी 30 से अधिक उड़ानें कैंसिल हुईं। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कई इंडिगो यात्रियों को उड़ान रद्द होने और देरी का सामना करना पड़ा। बता दें कि पिछले पांच दिनों में 2000 से ज्यादा इंडिगो उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं। इससे दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े हब प्रभावित हुए हैं, जहां सैकड़ों उड़ानें लगातार रद्द की गईं। इंडिगो ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि उसने उस दिन 800 से अधिक उड़ानें कैंसिल कीं, जो कि शुक्रवार की तुलना में कम हैं, जब 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। एयरलाइन के नेटवर्क में लगातार बढ़ रही अफरा-तफरी के कारण यात्रियों की स्थिति और भी खराब हो गई है। इस संकट के बीच सरकार ने हवाई किराए को कंट्रोल करने का आदेश जारी किया। सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुसार 500 किलोमीटर तक की उड़ानों के लिए किराया अधिकतम 7500 रुपये, 500 से 1000 किलोमीटर तक की उड़ानों के लिए 12,000 रुपये, 1000 से 1500 किलोमीटर तक के लिए 15,000 रुपये और 1500 किलोमीटर से ज्यादा की उड़ानों के लिए 18,000 रुपये तय किए गए हैं। यह नियम बिजनेस क्लास और उदान योजना की उड़ानों पर लागू नहीं होंगे।