Awaaz24x7-government

आईसीसी रैंकिंगः विराट कोहली की धाक! वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंचे, हिटमैन रोहित शीर्ष पर बरकरार

ICC Rankings: Virat Kohli rises to No. 2 in ODI batsmen's rankings, while Hitman Rohit remains on top.

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। इसी के साथ विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कोहली पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद उनकी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वहीं नई रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी भी पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 782 की चल रही है। इसके बाद अब दूसरे नंबर पर विराट कोहली आ गए हैं। विराट कोहली ने इस बार दो स्थानों की छलांग मारी है। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 773 की हो गई है। यानी रोहित और कोहली की रेटिंग में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। अगर रोहित को अपनी पहले नंबर की कुर्सी को बचाए रखना है तो उन्हें अगले मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी। विराट कोहली को जहां इस बार दो स्थानों का फायदा हुआ है, वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और इब्राहिम जादरान को एक एक स्थान का नुकसान हुआ है। डेरिल मिचेल अब 766 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर चले गए हैं, वहीं इब्राहिम जादरान की रेटिंग 764 की है और वे नंबर चार पर हैं। भारत के शुभमन गिल नंबर पांच और पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर छह पर बने हुए हैं। इस बीच खास बात ये भी है कि भारतीय टीम के श्रेयस अय्यर अब नंबर दस पर पहुंच गए हैंए उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। श्रीलंका के चरित असलंका एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 9 पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं।