गृहमंत्री शाह का रुद्रपुर दौराः तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी! चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स, एडीजी ने की ब्रीफिंग

रुद्रपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल 19 जुलाई को ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस बीच कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं उत्तराखंड के एडीजी अंशुमान भी रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हाल में पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की। वहीं तैयारियों को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है। सभी की ड्यूटी लगाई गई है, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह कल रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में शिरकत करेंगे। इसमें तमाम कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।
900 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे तैनात
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। इस दौरान 900 से अधिक पुलिस कर्मी और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस चार्ट के मुताबिक गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम के दौरान 6 एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 15 डिप्टी एसपी, 32 इंस्पेक्टर, 199 एसआई और एडिशन एसआई, 31 महिला एसआई, 511 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 101 महिला कांस्टेबल, 3 पीएसी कंपनी, 2 सेक्शन तैनात रहेंगे।