Awaaz24x7-government

गृहमंत्री शाह का हरियाणा दौरा! बोले- आजादी के शताब्दी वर्ष के दौरान दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर होगा भारत

Home Minister Shah visits Haryana, says India will be at the top of the world during the centenary of independence.

चंडीगढ़। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। आजादी का जब शताब्दी उत्सव मनाया जाएगा, तो उसमें खादी का अहम योगदान रहेगा। लाखों बुनकरों के लिए खादी ग्रामोद्योग सशक्त मंच बन रहा है। गृहमंत्री शाह शुक्रवार को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में कारीगरों से संवाद कर रहे थे। शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मौजूद कारीगरों को आधुनिक मशीन, टूल किट्स एवं पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी वितरित कर उन्हें स्वदेशी से स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पीएमईजीपी इकाइयों, केन्द्रीय पूनी संयंत्र एवं खादी ग्रामोद्योग भवनों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया जिनमें हरियाणा के पंचकूला में नवनिर्मित खादी ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का उद्घाटन भी शामिल है।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि आजादी के बाद पूर्व की सरकारों ने खादी की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और खादी ग्रामोद्योग की पूर्ण रूप से अनदेखी की। उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खादी को विकसित करने का संकल्प लिया और खादी ग्रामोद्योग को पुनर्जीवित करने का काम किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की खादी के प्रति रुचि व बुनकरों के प्रति उनका लगाव होने के कारण मोदी सरकार के केंद्र में 11 साल के कार्यकाल में खादी का कारोबार 33 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं इस बढ़ते टर्न ओवर का लाभ किसी व्यक्ति विशेष पूंजीपति को न मिलकर देश के बुनकरों को मिला है। आज पैकेजिंग व मार्केटिंग की अच्छी व्यवस्था खादी ग्रामोद्योग द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि आज स्वचालित चाक, लेदर मशीन, चरखा सहित 12 प्रकार की मशीनें व मार्जन मनी का वितरण बुनकरों को करते हुए वे प्रफुल्लित हैं।

वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह का हरियाणा की धरा पर पहुंचने पर स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि खादी हमारी विरासत है और खादी के उत्पाद ‘लोकल टू ग्लोबल’ की दिशा में तेज गति के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम खादी ग्रामोद्योग बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खादी ने अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है और यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत का उत्सव है, जिसका विजन प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन व केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में खादी से जुड़ी गतिविधियों को और गति मिलेगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बॉय इंडियन-बिल्ड इंडिया के नारे को आत्मसात करते हुए खादी अपनाएं।