Awaaz24x7-government

हरियाणा होगा प्लास्टिक मुक्त: सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर सरकार चलाएगी जन-जागरूकता अभियान

Haryana will be plastic free: Government will run a public awareness campaign regarding complete ban on single use plastic

चंडीगढ़। हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से व्यापक जन-जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इसके जरिए जनता को जागरूक कर “प्लास्टिक मुक्त हरियाणा” बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। राव नरबीर सिंह ने गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं और इसके विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करें। मंत्री ने कहा कि विशेषकर गुरुग्राम और एनसीआर क्षेत्र के शहरों में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। इन बैठकों में सोसायटीज़ को ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली अपनाने और प्रत्येक सोसायटी में कम्पोस्ट प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

बैठक में राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और फैक्टरियों का नियमित निरीक्षण करें। जहां कहीं भी प्लास्टिक बैग का निर्माण या उपयोग पाया जाए, वहां तुरंत चालान किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि की गई हर कार्यवाही की सूचना समय-समय पर मुख्यालय को भेजी जानी चाहिए, ताकि राज्य स्तर पर प्रगति की निगरानी हो सके। बैठक के दौरान मंत्री ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में खाली पड़े पदों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार इन पदों को फिलहाल अनुबंध आधार पर भरा जाए और नियमित भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाए। उनका कहना था कि पर्यावरणीय योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पर्याप्त जनशक्ति का होना बेहद जरूरी है। पर्यावरण मंत्री ने दोहराया कि पर्यावरण संरक्षण हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली को लागू करने में अधिकारियों को पूरी निष्ठा और गंभीरता से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक जनता की सक्रिय भागीदारी नहीं होगी, तब तक इस अभियान को सफल बनाना मुश्किल है। राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को यह भी याद दिलाया कि प्लास्टिक प्रदूषण केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। प्लास्टिक के उपयोग से न केवल मिट्टी और पानी दूषित होते हैं, बल्कि यह पशुओं और समुद्री जीवों के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। ऐसे में इसका पूर्ण उन्मूलन ही एकमात्र समाधान है। हरियाणा सरकार के इस कदम से साफ है कि आने वाले दिनों में राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक पर नकेल कसने के लिए कड़े नियम लागू होंगे। व्यापक जन-जागरूकता अभियान, कड़ी निगरानी और जनता की भागीदारी के साथ हरियाणा को “प्लास्टिक मुक्त राज्य” बनाने की दिशा में प्रयास तेज किए जाएंगे।