Awaaz24x7-government

आधी रात को हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा! बेल बाबा मंदिर के पास स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार की टक्कर, तीन लोगों की मौत

Tragic road accident in Haldwani at midnight! Scorpio and Alto car collided near Bel Baba temple, three people died

हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रामपुर रोड के समीप बेल बाबा मंदिर के पास स्कॉर्पियो और अाल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा की घटना देर रात करीब 1 बजे के आसपास की है। इस दौरान रुद्रपुर से आ रही ऑल्टो कार और हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा कि हादसे में ऑल्टो सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद स्कार्पियो सवार वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को गाड़ी से निकाला। घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है,जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।