हल्द्वानी ऑनलाइन 2011और रौशनी सोसाइटी ने विशेष बच्चों को समर्पित किया स्वतंत्रता दिवस! दिव्यांग बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति से जीता दिल
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 द्वारा सुभाष नगर हल्द्वानी स्थित रौशनी सेंटर में विशेष बच्चों के नाम एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विगत कई वर्षों की ही भांति विभिन्न मुद्दों को रखते हुए और विशेष बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने, उनकी समस्याओं से रूबरू कराया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रौशनी सोसाइटी के विशेष बच्चों की प्रतिभा को सबके सामने लाने का था, साथ ही ऐसे बच्चों को मुख्यधारा में समाहित करने का प्रयास गया। कार्यक्रम में लगभग 20 छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, ताकि वो भी सामाजिक विषयों की जानकारी रख विशेष बच्चों के साथ आम जिंदगी में समाहित हो सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम, हल्द्वानी पारितोष वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यूरोसर्जन डॉक्टर अमित देओल ने गरिमामई उपस्थिति प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान रौशनी सोसाइटी के अलावा,हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 पैनल से प्रतिभा बिष्ट,कमल उप्रेती,आमिर रमी,दुष्यंत मैनाली, राखी, श्रीनरवेश, मधुबाला, विक्की, हिमांशु, सूरज, देवेश, जस्मीन, सविता, दीपू बोरा इत्यादि उपस्थित थे। रौशनी सोसाइटी द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि कोई भी सदस्य अगर रोशनी सोसाइटी को,वहां के छात्रों को किसी भी रूप में मदद करना चाहता है तो व्हाट्सएप 9719233053 पर संपर्क कर सकता है।