फिल्मी जगतः बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का धमाका! 8 दिनों में 200 करोड़ के पार, AIMIM नेता वारिस पठान ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने धुरंधर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जताया है। वारिस पठान ने कहा कि मैंने अभी तक धुरंधर फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मीडिया और लोगों के रिव्यू से लगता है कि यह एक अच्छी फिल्म है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है, फिल्म को सिर्फ फिल्म के तौर पर देखा जाना चाहिए और अगर इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कुछ दिखाया गया है, तो क्या हुआ? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता है। हम पाकिस्तान के आतंकवाद के शिकार हैं। पहलगाम में धर्म के नाम पर हमारे निर्दोष पर्यटकों को गोली मार दी गई। बाद में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव चलाए गए। भारत सरकार ने एक प्रतिनिधिमण्डल भेजकर पाकिस्तान के राज दुनिया के सामने उजागर किए। हमारे पार्टी अध्यक्ष भी वहां मौजूद थे। वहीं वारिस पठान ने भारत-पाकिस्तान के बीच मैच आयोजित करने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि इसकी क्या जरूरत थी। कहा कि जब हम हर चीज में पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं, तो फिर मैच कराने की जरूरत पड़ी। वहीं उन्होंने कहा कि अगर फिल्म बना रहे हो तो पॉजीटिव और अच्छी फिल्म बननी चाहिए। हांलाकि उन्होंने कहा कि जब सेंसरबोर्ड ने पास किया है तो उन्होंने सब चीजें देखी होंगी।
बता दें कि धुरंधर को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं और कमाई के मामले में फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। महज 8 दिनों में ही इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म की कहानी से लेकर विलेन की भूमिका में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। सैकनिल्क के मुताबिक धुरंधर ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 240.11 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है।