Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः कोलकाता के स्टेडियम में बड़ा बवाल? मेसी के प्रोग्राम का मेन ऑर्गेनाइजर अरेस्ट, दर्शकों को वापस दिलाए जाएंगे टिकट के पैसे

Big news: Major chaos at Kolkata stadium? Main organizer of Messi's event arrested; spectators will receive ticket refunds.

नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हुए हैं जिसकी शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन लैप ऑफ ऑनर के बाद वह स्टेडियम से जल्दी निकल गए। इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर हंगामा किया है। उन्होंने कुर्सियां और बोतलें फेंकी हैं। बता दें कि लियोनल मेसी के साथ भारत दौरे पर लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं। जैसे ही वह कोलकाता पहुंचे, तो सुबह करीब 11ः30 बजे मेसी ने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा में वह फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद लियोनल मेसी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे। जहां फैंस सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। जैसे ही मेसी स्टेडियम में पहुंचे। फैंस उन्हें देखकर ‘मेसी-मेसी’ देखकर चिल्लाने लगे। इसके बाद मेसी ने सभी फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया। फिर वह आयोजकों, मशहूर हस्तियों और सुरक्षा कर्मियों की भीड़ में घिर गए, जिससे गैलरी में बैठे सामान्य दर्शक एक झलक देखने के लिए तरसते रह गए। इसके कुछ समय बाद लियोनल मेसी निर्धारित समय से ही बाहर निकल गए और उनके बाहर निकलते ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। मैदान में बोतलें और फिर प्लास्टिक की कुर्सियां भी फेंकी गईं। बैनर और होर्डिंग फाड़ दिए गए, बड़ी संख्या में सीटें तोड़ दी गईं और भीड़ ने मैदान के कुछ हिस्सों में जबरन घुसने के लिए बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की। लाउडस्पीकर पर अनाधिकृत व्यक्तियों को मैदान छोड़ने के लिए बार-बार की गई घोषणाओं का कोई असर नहीं दिखा। लियोनल मेसी अब कोलकाता छोड़ चुके हैं और वह हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन कोलकाता में फुटबॉल फैंस के लिए जो दिन यादगार होना चाहिए था, वह किसी बुरे सपने में बदल गया। जबकि फैंस मेसी को देखने के लिए महंगे टिकट लेकर ग्राउंड में पहुंचे थे।

मेन ऑर्गेनाइजर अरेस्ट! दर्शकों को वापस दिलाए जाएंगे टिकट के पैसे
मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच कार्यक्रम के मेन ऑर्गेनाइजरं को अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही फैंस को आश्वासन दिया गया है कि उनके टिकट के पैसों को रिफंड किया जाएगा। पश्चिम बंगाल के एडीजे लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि हम अभी उस केस की जांच कर रहे हैं जहां समस्या पैदा हुई थी। शिकायत दर्ज हो गई है। हमें शांति बहाल करनी है, इसका पूरा ध्यान रखे रहे हैं। ट्रैफिक सामान्य है, कोई चोट या बड़ी घटना नहीं हुई है। लोगों को सुरक्षित अपने घर वापस जाना चाहिए। कोई तोड़फोड़ नहीं हुई, पूरी घटना सॉल्ट लेक स्टेडियम में ही सीमित थी। उन्होंने  बताया कि आयोजकों ने लिखित में पैसे वापस करने का भरोसा दिया है, हम इसकी पुष्टि करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से गठित एक विस्तृत समिति भी इस मामले पर विचार करेगी।