Awaaz24x7-government

धुरंधर फिल्मः विलेन ‘रहमान डकैत’ के अवतार में अक्षय खन्ना ने मचाया तहलका! एंट्री सॉन्ग ‘FA9LA’ ने ग्लोबल चार्ट पर बनाई जगह, जानें वायरल गीत का क्या है असल मतलब?

Dhurandhar: Akshaye Khanna's portrayal of the villain 'Rehman Dacoit' has created a stir! The entry song 'FA9LA' has made its way onto the global charts. Find out the meaning of the viral song.

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है। हालांकि उनकी एक्टिंग के साथ-साथ जिस चीज की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है, वो है फिल्म का उनका एंट्री सॉन्ग ‘फा9ला’  (‘FA9LA’)। बता दें कि आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने रिलीज के महज एक हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, फिल्म मल्टीस्टारर है। लेकिन फिल्म के असली हीरो अक्षय खन्ना बन चुका हैं। विलेन रहमान डकैत के अवतार में नजर आए अक्षय खन्ना ने अपने दमदार अभिनय से इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। 5 दिसंबर को इस जासूसी थ्रिलर का पहला शो सिनेमाघरों में शुरू होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने को लेकर उत्सुक हो गए और 8 दिसंबर को फिल्म निर्माताओं ने इसका पूरा वर्जन शेयर किया। चार दिनों के भीतर ही यह गाना दुनिया भर में सनसनी बन गया।

बता दें कि उनके इस बहरीनी रैप को स्थानीय कलाकार फ्लिपराची ने गाया है। इसके साथ ही ‘फा9ला’  (‘FA9LA’) गाने ने फ्लिपराची के करियर में एक और मील का पत्थर जोड़ दिया है। शुक्रवार 12 दिसंबर को रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड करके घोषणा की कि उनका यह शानदार गाना स्पॉटिफाई की वायरल 50 ग्लोबल लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस लिस्ट में स्पॉटिफाई के उन टॉप 50 गानों को शामिल किया गया है जो दुनिया भर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। गानों की रैंकिंग शेयर, प्लेलिस्ट में शामिल होने, स्ट्रीम में अचानक उछाल और सोशल मीडिया पर चर्चा के आधार पर तय की जाती है। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फ्लिपराची ने लिखा कि दुनिया का 1 वायरल ट्रैक। अक्षय खन्ना ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है। धुरंधर फिल्म के गाने ‘फा9ला’ (‘FA9LA’) में अक्षय खन्ना के डांस मूव्स की खूब चर्चा हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इसे खुद कोरियोग्राफ किया था? एक इंटरव्यू में उनके कोरियोग्राफर ने बताया कि यह सीन एक साधारण एंट्री का होना था, लेकिन अक्षय खन्ना ने इसमें अपना टच जोड़कर इसे खास बना दिया। काले सूट और सनग्लासेस में अक्षय खन्ना का स्वैग देखने लायक है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन भी हैं। अक्षय खन्ना ने धुरंधर में रहमान डकैत का किरदार निभाया है।

FA9LA में '9' का क्‍या मतलब?

आदित्‍य धर के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की कहानी, किरदार और गाने सब पर चर्चा हो रही है। लेकिन जो एक गाना सबसे अध‍िक चर्चा में है, वो है बीच फिल्‍म में बलोच नेता से मिलते वक्‍त अक्षय खन्‍ना का एंट्री सॉन्‍ग FA9LA, वैसे तो यह गाना फिल्‍म के ऑडियो जूकबॉक्‍स का हिस्‍सा नहीं है, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी ऐसी बढ़ी कि मेकर्स और यहां तक कि रणवीर सिंह ने इस गाने को अलग से शेयर किया। वैसे पूरा भारत यहां तक कि पाक‍िस्‍तान के दर्शक भी जहां इस बहरीन के गाने के दीवाने हो रहे हैं, वहीं इसे उच्‍चारण को लेकर कंफ्यूजन की हालत है। कोई इसे 'फनला' पढ़ रहा है, तो कोई ‘फा-नाइन-ला’, जबकि असल में यह 'फ़स्‍ला' है। भाषाविद, पत्रकार और 'शब्दों के सफ़र' के लेखक अजित वडनेरकर ने 'धुरंधर' के FA9LA सॉन्‍ग के मतलब, इसके पीछे की कहानी और इसके मर्म पर एक लंबा चौड़ा फेसबुक पोस्‍ट किया है। वह इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि बहरीनी हिप-हॉप की दुनिया से निकलकर भारतीय सिनेमा में गूंजने वाला यह गीत असल में 'फ़स्‍ला' है। यह गाना बलूच गैंगस्टर रहमान डकैत की रूह को बयां करता है। दर्शक थिरक रहे हैं, लेकिन शब्द के अर्थ से अनजान हैं। उन्‍होंने इस गाने के टाइटल में '9' के इस्‍तेमाल की बड़ी रोचक जानकारी दी है। वह लिखते हैं, 'पहली नजर में यह किसी कोड जैसा लगता है- ‘फा-नाइन-ला’। यहां अंक ‘9’ का एक विशेष ध्वनि-संकेत है। अरबी लिपि में एक अक्षर होता है- साद (ص), जो ‘स’ की ध्वनि के लिए है, लेकिन इसका उच्चारण थोड़ा भारी और मूर्धन्य होता है। रोमन लिपि का ‘S’ और हिन्दी का ‘स’ लगभग एक समान हैं, और ये दोनों अरबी के साधारण ‘सीन’ (س) के लिए इस्‍तेमाल होते हैं। अब क्‍योंकि की-बोर्ड पर उपलब्ध ‘S’ और हमारा ‘स’ उस भारी ‘साद’ ध्वनि को सही से व्यक्त नहीं कर पाता, जबकि अंक ‘9’ की बनावट अरबी के ‘साद’ से काफी मिलती-जुलती है, इसलिए अरब के युवा अपनी ऑनलाइन चैटिंग में ‘s’ के बजाय ‘9’ को ‘साद’ के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इस तरह, ‘FA9LA’ का सही उच्चारण और वर्तनी है - ‘फ़स्ला’ ( Faṣlah / فصلة )।'