Awaaz24x7-government

भारत पहुंचे फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी! फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह, 3 दिन में करेंगे 4 शहरों का दौरा

Football wizard Lionel Messi arrives in India! Fans are excited, will visit four cities in three days.

नई दिल्ली। सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत की यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को वह कोलकाता पहुंचे। जहां हजारों की संख्या में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि मेसी मियामी से दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचे और उनके देर रात में पहुंचने के बावजूद हजारों फैंस इस वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के चारों तरफ जमा हो गए थे। कोलकाता एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने को बेताब फैंस उनके नाम के नारे लगा रही थी और अर्जेंटीना के झंडे लहरा रही थी और बैरिकेड्स पर चढ़ गई। मेसी के इस टूर के ऑर्गनाइजर सताद्रु दत्ता ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि मेसी 14 साल के बाद भारत आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत से फुटबॉल का रिश्ता फिर से बढ़ रहा है और पहले कभी इतने सारे स्पॉन्सर भारतीय फुटबॉल से नहीं जुड़े। मेसी का कोलकाता शेड्यूल सुबह 9ः30 से 10ः30 बजे तक एक प्राइवेट मीट-एंड-ग्रीट से शुरू होगा जो कुछ खास मेहमानों और ऑर्गनाइजर्स के लिए होगा। इसके बाद वह ऑनलाइन होकर अपनी एक मूर्ति का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। यह शहर के लोगों का वर्ल्ड कप विनर के प्रति गहरा प्यार दिखाने का एक तरीका है। इसके बाद मेसी युवा भारती स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच में हिस्सा लेंगे, जहां हजारों लोगों के स्टैंड्स में आने की उम्मीद है। उसी जगह पर एक फैन इंटरेक्शन प्रोग्राम के साथ उनके कोलकाता के कार्यक्रम खत्म होंगे। मेसी 13 तारीख को कोलकाता में होंगे, लेकिन उसके बाद वो इसी दिन हैदराबाद भी पहुंचेंगे। हैदराबाद में मीट एंड ग्रीट का कार्यक्रम फलकनुमा पैलेस में होगा जैसा कि कोलकाता और बाद में आने वाले हर शहर में होगा और फैंस को एंट्री फीस के तौर पर 10,00,000 रुपये देने होंगे। इसके बाद हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो शाम 7 बजे शुरू होगा और 3 घंटे तक चलेगा। स्टेडियम इवेंट में सिंगरेनी आरआर9 और अपर्णा मेस्सी ऑल स्टार्स के बीच 20 मिनट का एक एग्जिबिशन मैच होगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के भी मैच के आखिर में शामिल होने की उम्मीद है। मेसी 14 दिसंबर को मुंबई में जबकि 15 दिसंबर को दिल्ली आएंगे।