Good Morning India: उफ्फ ये मौसम! उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर का अलर्ट! संजय मल्होत्रा बने RBI के नए गवर्नर, जानें क्यों रिपोर्टर बन गए राहुल गांधी?

Good Morning India: Uff this weather! Cold wave alert in northwest India! Sanjay Malhotra becomes the new Governor of RBI, know why Rahul Gandhi became a reporter?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का ASI सर्वे कराने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूसी रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव के साथ बैठक करेंगे।

अब अबतक की बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, विगत दिवस सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में रिपोर्टर के रोल में दिखे। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गौतम अडाणी का और NCP शरद पवार के सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहना था। राहुल ने दोनों से सवाल किए।

इधर केंद्र सरकार संसद के मौजूदा सत्र में ही 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पेश कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बिल चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा, ताकि इस पर आम सहमति बन सके। JPC बिल पर सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करेगी। केंद्रीय कैबिनेट ने सितंबर में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

उधर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं, 3 प्रत्याशियों की सीट बदली गई है। पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। AAP ने UPSC टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज से उतारा है। तिमारपुर से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय की जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को टिकट मिला है।

इधर सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया है। वे RBI के 26वें गवर्नर होंगे और मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को पूरा हो रहा है। 11 दिसंबर से मल्होत्रा गवर्नर का पद संभालेंगे। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को गवर्नर बनाए गए थे।

वहीं उत्तराखण्ड की खबरों की बात करें तो यहां बारिश और बर्फबारी के बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। फिलहाल बढ़ती ठंड से राहत भी नहीं मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने पूरे उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार से पांच दिन शीतलहर की संभावना जताई है। 
इधर देहरादून एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी नागरिक से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद किया है। सैटेलाइट फोन बरामद होने के बाद सीआईएसएफ ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सैटेलाइट फोन कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई की है।
उधर मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति अब गांव-गांव तक मूल निवास 1950 व भू कानून के मुद्दे को लेकर जाएगी। ब्लॉक व ग्राम सभा स्तर पर समिति बैठकों का आयोजन कर आंदोलन को गति देगी। इसके तहत आगामी 30 दिसंबर को मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति द्वारा कीर्तिनगर में महापंचायत का आयोजन किया जायेगा।