Good Morning India: MP में कारोबारी और उसकी पत्नी की मौत का मामला! सुसाइड नोट में लिखा "ईडी अफसर ने कंधे पर जूते रख कहा था इतनी धाराएं जोड़ेंगे कि राहुल भी नहीं बचा पाएगा, बच्चों को भाजपा जॉइन कराओ"! IMA की पासिंग आउट परेड आज, देश को मिलेंगे 456 युवा अफसर

Good Morning India: Case of death of businessman and his wife in MP! It was written in the suicide note, "The ED officer had put his shoes on his shoulder and said that so many sections will be added

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन का आयोजन केंद्र और राज्य के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। वहीं आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शुरू होगा। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

अब अभी तक की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, MP के सीहोर में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने आत्महत्या कर ली। 5 दिसंबर को ED ने मनोज के 4 ठिकानों पर छापा मारा था। मनोज ने MP में कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। कांग्रेस का आरोप है कि वे तभी से BJP के निशाने पर थे। मनोज ने 5 पेज के सुसाइड नोट में ED अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि 5 दिसंबर को ED ने सुबह 5 बजे रेड मारी। मेरे घर पर कागज का एक टुकड़ा नहीं छोड़ा। दूसरे के 10 लाख रुपए, ज्वेलरी और ओरिजिनल दस्तावेज लेकर गए। ED के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीत कुमार साहू ने गाली-गलौज और मारपीट की। कहा- भाजपा में होते, तो तुम पर केस नहीं होता। संजीत ने मेरे कंधे पर पैर रखा। कहा- अपने बच्चों को भाजपा जॉइन करवा दे। राहुल गांधी के खिलाफ वीडियो बनवा दे। बिना बयान लिए, खुद से बयान लिख लिए। मेरे साइन भी करवा लिए। घर से मोबाइल फोन और पेपर ले गए। अफसर बार-बार बोलते रहे- इतनी धाराएं जोड़ूगा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नहीं हटा पाएगा। इसलिए मामला सेटल करो और फ्री हो जाओ। मैंने परिवार के बारे में कहा कि सब बेकसूर हैं लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। राहुल गांधी जी से निवेदन है कि मेरे जाने के बाद बच्चों का ख्याल रखना, उन्हें अकेला मत छोड़ना।

इधर PM मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए कलश स्थापित कर गंगा पूजन किया। साथ ही ₹5700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन किया। मोदी ने कहा, ये महाकुंभ एकता का महायज्ञ है। राजा-महाराजाओं का दौर हो या फिर सैकड़ों वर्षों की गुलामी का कालखंड, आस्था का ये प्रवाह कभी नहीं रुका।' अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा।

उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया गया है। इस पर 55 राज्यसभा सांसदों के दस्तखत हैं। आरोप है कि जस्टिस शेखर ने संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का उल्लंघन किया है। महाभियोग प्रस्ताव पेश करने के लिए लोकसभा में 100, जबकि राज्यसभा में 50 सांसदों का समर्थन जरूरी है।

इधर पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। पुलिस ने एक्टर को उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया था। लोकल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा। तेलंगाना हाईकोर्ट ने शाम 5 बजे उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। अर्जुन आज सुबह रिहा हुए।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, आईएमए से पास आउट होकर देश को आज (शनिवार) को 456 युवा अफसर मिलेंगे। इसके साथ ही 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट होंगे। ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर होने वाली परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल लेंगे।

इधर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे।

उधर आयुष मंत्रालय की ओर से भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के साथ मिलकर पहली बार आयुर्वेद आहार रेसेपी को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय स्तर पर प्राचीन आयुर्वेद पुस्तकों और ग्रंथों के आधार पर आयुर्वेद आहार रेसेपी की सूची तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।