तुमको कुछ नहीं पता...! जब धोनी को वाइफ साक्षी ने दिया क्रिकेट का ज्ञान, लोग बोले- बीबी के सामने सब...
यूं तो भारत में ही नहीं दुनियाभर में एमएस धोनी को खेल का सबसे बड़ा रणनीतिकार माना जाता है और हर कोई उनके खेल का दिवाना है। यहां तक कि खेल के मैदान में अंपायर भी धोनी के फैसलों पर कम ही सवाल उठाते हैं, लेकिन बात जब बीवी से जुड़ी हो तो फिर क्या धोनी और क्या आम आदमी। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है माही के साथ। एक इवेंट के दौरान खुद महेन्द्र सिंह धोनी ने इस बात का खुलासा किया। धोनी के मुताबिक टीवी पर चल रहे एक मैच के दौरान एक फैसले को लेकर उनकी वाइफ साक्षी ने उन्हें ही क्रिकेट का ज्ञान दे डाला। एमएस धोनी ने उस फनी मोमेंट को शेयर करते हुए कहा कि मैं और साक्षी क्रिकेट पर शायद ही कभी बात करते हैं। हम साथ में टीवी देख रहे थे, जिस पर वनडे मैच लाइव चल रहा था। साक्षी, जो आमतौर पर क्रिकेट में रूचि नहीं रखती, मौजूद थी। बल्लेबाज आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहता है, लेकिन चूक जाता है। वाइड बॉल पर स्टंपिंग की अपील होती है और अंपायर उसे आउट दे देता है। मेरी वाइफ को शुरू में लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि मैंने उससे कहा कि वह आउट है तो उसने मुझसे कहा- तुमको कुछ नहीं पता (भीड़ ठहाके लगाने लगती है)। अब अधिकतर फैसलों को थर्ड अंपायर के लिए रेफर किया जाता है तो यहां भी ऐसा हुआ। थर्ड अंपायर चेक कर ही रहा था कि बल्लेबाज पवेलियन जाने लगा। यहां भी साक्षी को लग रहा था कि वह आउट नहीं है। उसने कहा- कुछ गड़बड़ है। देखना अभी अंपायर उसे वापस बुला लेगा। वाइड बॉल पर स्टंपिंग थोड़े ही होता है। धोनी ने आगे कहा कि मैंने कहा कि वाइड बॉल पर बल्लेबाज को स्टंप आउट करना संभव है। यह नो-बॉल पर नहीं किया जा सकता। उसने कहा- आप कुछ नहीं जानते। इस बीच बल्लेबाज पहले से ही डगआउट के करीब था। जब अंपायरों ने आखिरकार बल्लेबाज को आउट दे दिया और अगला खिलाड़ी अंदर आया तो उसने कहा, 'कुछ गड़बड़ है।' उल्लेखनीय है कि पूर्व भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन आईपीएल 2025 सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपने चाहने वालों को अपनी बैटिंग से एंटरटेनमेंट करेंगे।