Good Morning India: शतरंज के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने 18 साल के डी गुकेश! टाइम मैगजीन ने ट्रम्प को पर्सन ऑफ द ईयर चुना, उत्तराखण्ड में निवर्तमान ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत प्रमुख बनेंगे प्रशासक

Good Morning India: 18 year old D Gukesh becomes the youngest world champion in chess! Time magazine chose Trump as Person of the Year, outgoing village head and area panchayat head will become admin

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे। वह ₹6670 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। वहीं आज संविधान के 75 साल पूरे होने पर संसद में चर्चा होगी। भाजपा और कांग्रेस ने सभी लोकसभा सांसदों को मौजूद रहने को कहा है।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने हैं। 18 साल के गुकेश ये कारनामा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से 14वें गेम में हराया। गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर हैं। 2012 में विश्वनाथन आनंद चेस चैंपियन बने थे।

इधर टाइम मैगजीन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2024 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना। ट्रम्प को 2016 में ये सम्मान मिल चुका है। पर्सन ऑफ द ईयर बनने के बाद अब ट्रम्प न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेडिंग डे की शुरुआती बेल बजाएंगे। इस साल खिताब के लिए ट्रम्प, कमला हैरिस, इलॉन मस्क, बेंजामिन नेतन्याहू और वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन के बीच मुकाबला था।

उधर केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को मंजूरी दी है। सूत्रों के मुताबिक, इसे अगले हफ्ते संसद में पेश किया जा सकता है। इसके बाद बिल चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा, ताकि इस पर आम सहमति बन सके। बिल में लोकसभा, राज्य विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों को एक साथ कराने का प्रस्ताव है। ये पास हुआ तो 2029 तक देशभर में एक साथ चुनाव होंगे।

इधर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में मंदिर-मस्जिद विवाद पर निचली अदालतें कोई फैसला ना दें और न ही सर्वे के आदेश जारी करें। कोर्ट ने ऐसे नए केस दाखिल करने पर भी रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली बेंच ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 पर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। साथ ही केंद्र से 4 हफ्ते में जवाब मांगा।

उधर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP सरकार ने 18 साल और इससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देने का ऐलान किया है। दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने 'महिला सम्मान योजना' लॉन्च की। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद ये रकम बढ़ाकर ₹2100 कर दी जाएगी।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को ही प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। इसके अध्ययन के लिए बनी समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया। शासनादेश के मुताबिक हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य की समस्त गठित ग्राम पंचायत के कार्यकाल की समाप्ति के छह माह के भीतर या नई ग्राम पंचायत का गठन किए जाने तक जो भी पहले हो प्रशासक के रूप में संबंधित जिले की ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान को प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। जबकि क्षेत्र पंचायतों में निवर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रशासक बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी को इसके लिए अधिकार दिया गया है।  

उधर देहरादून अलकनंदा एन्क्लेव में हुई पूर्व इंजीनियर बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कमरा देखने के बहाने आए थे। बुजुर्ग को अकेला देखा तो लूटने की साजिश रच डाली। बुजुर्ग के पास नकद न होने के कारण दोनों ने एटीएम का पासवर्ड जानने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग ने पासवर्ड नहीं दिया तो पेपर कटर से कई वार कर हत्या कर दी। एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।