Good Morning India: बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर जुल्म पर संघ प्रमुख भागवत का पहला बयान- दुनियाभर के हिंदुओं...! दीपू दास की हत्या पर बोलीं रवीना टंडन- कुछ लोग इसे भी जस्टिफाई करेंगे! घने कोहरे का अलर्ट, हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी के आसार! उत्तराखण्ड के स्कूलों में गीता के श्लोक का पाठ हुआ अनिवार्य, जाने आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Sangh chief Bhagwat's first statement on atrocities against Hindus in Bangladesh - Hindus all over the world...! Raveena Tandon said on the murder of Dipu Das - Some people will j

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों   पर नजर डालते हैं। पश्चिम बंगाल में CM ममता बनर्जी आज बूथ-लेवल एजेंट्स के साथ करेंगी मीटिंग। वहीं नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास आज से भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीजा विंडो शुरू करेगा। इधर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन व 13 अन्य के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर आज सुनवाई होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश (23 तारीख तक) और पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश (22 तारीख तक) के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा रहने की उम्मीद है। बिहार, झारखंड और ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में भी 24 दिसंबर तक घना कोहरा रह सकता है। आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, उत्तर-पूर्वी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश/बर्फबारी के साथ बर्फीला तूफान आने की संभावना है। 23 दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है और 22 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में रात/सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है। 24 दिसंबर तक बिहार, झारखंड और ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में भी घना कोहरा रहने की संभावना है।

इधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हैं। यहां एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बांग्लादेश में जारी हिंसा और वहां हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को लेकर बयान दिया है। मोहन भागवत ने इस बात को स्वीकार किया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए स्थिति काफी कठिन है और दुनियाभर के हिंदुओं को उनकी मदद करनी चाहिए। बता दें कि बांग्लादेश में बीते कई दिनों से भीषण हिंसा हो रही है। इस हिंसा में हिंदू समुदाय को भी निशाना बनाया जा रहा है। हाल में एक हिंदू युवक को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया गया था।
 
उधर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू दास के मर्डर केस पर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि ये घटना उस वक्त सुर्खियों में आई जब दीपू दास को बांग्लादेश में सरेआम फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। उसकी बॉडी को वहीं सबके सामने जला दिया गया। इस घटना का वीभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने इसकी निंदा की। और इसी कड़ी में रवीना टंडन भी मुखर होकर बोलीं। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'कुछ लोग अब भी इन हत्याओं को जायज ठहराएंगे।' उन्होंने अपने इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा था कि बांग्लादेश में जिस हिंदू व्यक्ति के शव को जलाया गया, उसके खिलाफ ईश निंदा का कोई सबूत नहीं मिला।

इधर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण के फैसले, बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और भारत-बांग्लादेश संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। एएनआई को दिए एक विस्तृत ईमेल इंटरव्यू में शेख हसीना ने मौजूदा अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनके खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रिया न्याय नहीं, बल्कि राजनीतिक बदले का जरिया है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आईसीटी के फैसले पर कहा इस फैसले का न्याय से कोई लेना-देना नहीं है और यह पूरी तरह से राजनीतिक दुश्मनी का मामला है। मुझे अपना बचाव करने का अधिकार नहीं दिया गया और न ही मेरी पसंद के वकील दिए गए। ट्रिब्यूनल का इस्तेमाल अवामी लीग के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई करने के लिए किया गया। हालांकि, बांग्लादेश की संस्थाओं में मेरा विश्वास खत्म नहीं हुआ है। हमारी संवैधानिक परंपरा मजबूत है और जब वैध शासन बहाल होगा और हमारी न्यायपालिका अपनी स्वतंत्रता वापस हासिल कर लेगी, तो न्याय की जीत होगी।

उधर राजनीतिक दलों को गोपनीय तरीके से चंदा दिए जाने की चुनावी बॉन्ड योजना सुप्रीम कोर्ट से रद्द किए जाने के बाद के पहले वित्त वर्ष यानी 2024-2025 में नौ चुनावी ट्रस्टों ने राजनीतिक दलों को कुल 3,811 करोड़ रुपये का दान दिया। दिलचस्प तथ्य यह है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसमें से 3,112 करोड़ रुपये मिले हैं जो ट्रस्टों की ओर से दान की गई कुल धनराशि के 82 प्रतिशत से अधिक है।विभिन्न ट्रस्टों की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को दी गई योगदान रिपोर्टों के अनुसार, उनके दान का लगभग 8 प्रतिशत यानी 299 करोड़ रुपये कांग्रेस को गया। अन्य सभी दलों को मिलाकर शेष 10 प्रतिशत यानी 400 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। राजनीतिक दलों को मिले कुल पैसे इससे अधिक हैं, क्योंकि चुनावी ट्रस्टों के अलावा भी पार्टियों को दूसरे स्रोतों से पैसे मिलते हैं।   

इधर पीलीभीत में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुरुकुलपुरम में मकान के बाथरूम में रविवार रात पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में गीजर से गैस रिसाव के कारण दम घुटने से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके की गहन जांच कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना रविवार देर रात सामने आई। मोहल्ला गुरुकुलपुर में हरजिंदर सिंह (42 वर्ष) अपनी पत्नी रेनू सक्सेना (40 वर्ष) के साथ किराये के मकान में रहते थे। हरजिंदर डीआरडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। रविवार रात हरजिंदर और उनकी पत्नी रेनू बाथरूम में मृत पाए गए। बाथरूम की कुंडी अंदर से बंद थी। पुलिस के अनुसार, हरजिंदर पूरे कपड़े और जूते पहने हुए थे, जबकि उनकी पत्नी नग्न अवस्था में थीं। बाथरूम के भीतर गीजर और गैस सिलेंडर लगे हुए थे।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तरकाशी जिले में बड़कोट क्षेत्र के कोटि गगटाड़ी निवासी शैलेन्द्र चौहान के लसरी नामे तोक स्थित दो मंजिला आवासीय मकान में रविवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में मन बहादुर नेपाली मूल की ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मकान में रखा सारा घरेलू सामान व भवन जल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि मकान में रह रहे लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले लेकिन मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई और उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इधर राजकीय पीजी कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका को डिजिटल अरेस्ट कर 1.11 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्हाट्सएप कॉल पर खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर आरोपी ने प्राध्यापिका को झांसे में लिया। इसके बाद इस कदर दहशतजदा कर दिया कि 11 दिनों में उन्होंने न सिर्फ अपनी जमापूंजी गंवाई बल्कि रिश्तेदारों से भी रकम लेकर ठगों के हवाले कर दिया। इसके बाद हिम्मत जुटा प्राध्यापिका ने कोटद्वार कोतवाली पहुंच आपबीती सुनाई। फिर कोटद्वार साइबर सेल में जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला एसटीएफ देहरादून को स्थानांतरित कर दिया गया।

उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को घोषणा की है कि सरकार ने स्कूलों में श्रीमद् भगवत गीता के श्लोक के पाठ को अनिवार्य किया है। इसका मकसद छात्रों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और जीवन दर्शन से जोड़ना है, जिससे उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह बात कही। वहीं, सीएम ने एक वीडियो पोस्ट में, अल्मोड़ा जिले में स्थित ऐतिहासिक कटारमल सूर्य मंदिर का जिक्र किया। भगवान सूर्यदेव को समर्पित यह मंदिर कत्यूरी काल की उत्कृष्ट वास्तुकला और गहरी भक्ति का प्रमाण है। सीएम धामी ने मंदिर के महत्व पर जोर देते हुए कहा, यह उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास और जीवंत सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाता है।

इधर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में एक महिला को खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर पर छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। महिला मानसिक रूप से कमजोर है, वह किसी के घर में घुस गई थी, जिस पर लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार, शुभम पुत्र लखमीचंद निवासी लेबर कॉलोनी रानीपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे उनकी माता सुनीता घर से बाहर टहलने के लिए निकली थीं। इसी दौरान लेबर कॉलोनी निवासी राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक अज्ञात महिला ने उनकी माता को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई करने के बाद आरोपी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 21 दिसंबर रविवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नितिन नबीन को हाल ही में मिले नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके माध्यम से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।