नैनीतालसी 22 से 25 दिसंबर तक होगा विंटर कार्निवल, बॉलीवुड से लेकर लोक कलाकारों तक दिखेगा रंगारंग नजारा,पवनदीप राजन और पांडवाज ग्रुप करेंगे प्रस्तुति

A vibrant Winter Carnival will be held in Nainital from December 22nd to 25th, featuring a colorful spectacle with performances by Bollywood artists and folk performers. Pawandeep Rajan and the Panda

नैनीताल। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के निर्देशों के क्रम में नैनीताल में 22 से 25 दिसंबर तक चार दिवसीय विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। नैनीताल के डीएसए मैदान में प्रस्तावित इस भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

 


विंटर कार्निवल में पहाड़ की संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन, स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड और प्रसिद्ध संगीत कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

विंटर कार्निवल को लेकर होटल कारोबारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजयसिंह बिष्ट ने कहा कि पिछले छह महीने होटल इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन दिसंबर माह में पर्यटन गतिविधियों में सुधार दिखाई देने लगा है।
उन्होंने कहा कि इस बार 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाला विंटर कार्निवल होटल व्यवसाय के लिए सौभाग्यपूर्ण साबित होगा। क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान पहले से ही पर्यटन सीजन अपने चरम पर रहता है और ऐसे में विंटर कार्निवल आयोजन से नैनीताल में त्योहारी माहौल और अधिक सशक्त होगा।

 

आयोजन की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि विंटर कार्निवल को लेकर लगभग सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।


कार्यक्रमों की रूपरेखा

22 दिसंबर
नैनीताल के बिड़ला चुंगी से कैंची धाम तक लगभग 20 किलोमीटर ट्रैकिंग का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन बोट हाउस क्लब से रिगाटा प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, साथ ही बैंड की प्रस्तुति भी दी जाएगी।

23 दिसंबर
नैनीझील में बोटिंग रेस आयोजित की जाएगी। सायंकाल में दीपदान के साथ मुख्य अतिथि द्वारा विंटर कार्निवल का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इससे पूर्व नगर में बैंड धुन के साथ परेड और झांकी निकाली जाएगी। शाम को स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद स्टार नाइट में बॉलीवुड कलाकार परमीश वर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।

24 दिसंबर
इस दिन फूड फेस्टिवल और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्टार नाइट में उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन सहित अन्य कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

25 दिसंबर
दिन में पेंटिंग, डांस सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। समापन अवसर पर स्टार नाइट में प्रसिद्ध पांडवाज ग्रुप अपनी शानदार प्रस्तुति देगा।

आयोजन समिति के अनुसार, विंटर कार्निवल के दौरान प्रतिदिन स्थानीय कलाकारों को विशेष मंच दिया जाएगा, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय जनता को भी भरपूर मनोरंजन मिल सके।


विशेष व्यवस्थाएं
माल रोड को लाइट माला से सजाया जाएगा
कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी
पर्यटकों के लिए सेल्फी स्टैंड स्थापित किए जाएंगे
स्थानीय कलाकारों के लिए अलग मंच तैयार किया गया है