Good Morning India: देशभर में रक्षाबंधन की धूम, हर तरफ उल्लास! 15 अगस्त को पुतिन से मिलेंगे ट्रंप, एअर इंडिया ने सेवानिवृत्ति आयु सात साल तक बढ़ाई! धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, डॉग स्क्वायड तैनात! 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में होगा मानसून सत्र

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर आज भूख हड़ताल करेगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से मन्दिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। जानकारों की मानें तो। आज रक्षाबंधन के दिन राहुकाल का समय प्रातः 09: 07 मिनट से लेकर 10:47 मिनट तक रहेगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, राहुकाल के दौरान राखी बांधना और किसी भी शुभ कार्य को करना उचित नहीं माना जाता है। हालांकि इस बार राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। ऐसे में राखी पूरे दिन बांधी जा सकेगी।
इधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। उन्होंने सोशल मीटिंग पर एक पोस्ट में इस मुलाकात की घोषणा की और कहा कि अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी। इससे पहले, ट्रंप ने कहा था कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने पर चर्चा करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत जल्द मिलेंगे। यह एक संभावित बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उन्होंने कई हफ्तों तक इस बात पर निराशा व्यक्त की थी कि लड़ाई को शांत करने के लिए और कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
उधर टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र में बड़ा बदलाव किया है। अब एयरलाइन के पायलट 65 साल और नॉन-फ्लाइंग स्टाफ 60 साल की उम्र तक सेवा में बने रह सकेंगे। अभी तक दोनों वर्गों के लिए रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष निर्धारित थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह अहम घोषणा एयर इंडिया के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने एक आंतरिक टाउनहॉल मीटिंग के दौरान की। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रेस बयान जारी नहीं किया गया है।
इधर नेपाल में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के ज्वाइंट ऑपरेशन में देश का सबसे बड़ा अवैध हथियार सप्लायर शेख सलीम उर्फ सलीम पिस्टल को पकड़ा गया है। सलीम पिस्टल पिछले कई सालों से पाकिस्तान से भारत में अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई कर रहा था। सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि सलीम के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से हैं। सलीम पिस्टल लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा जैसे बड़े गैंगस्टरों को भी पाकिस्तान से आने वाले हथियारों की सप्लाई करता था। यहां तक कि वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक आरोपी का गुरु भी रह चुका है।
उधर राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमतों में और ₹800 की तेज बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई ₹1,03,420 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, यह तेजी मुख्य रूप से थोक खरीदारों की मजबूत मांग के चलते आई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गुरुवार को भी सोने की कीमतों में ₹3,600 की बढ़त दर्ज की गई थी और यह ₹1,02,620 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अब तक सिर्फ पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोना ₹5,800 प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को ₹1,03,420 रही। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹800 की तेजी के साथ ₹1,03,000 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया, जो गुरुवार के ₹1,02,200 के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया।
इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 को वापस ले लिया है। सरकार चयन समिति के सुझावों को शामिल करते हुए इस विधेयक का संशोधित संस्करण 11 अगस्त को सदन में पेश करेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने बताया कि कई संस्करणों के कारण भ्रम से बचने और सभी सुधारों को समाहित करने के लिए एक स्पष्ट और अपडेटेड विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा।
उधर बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के निरीक्षण को लेकर विवाद लगातार जारी है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के विभिन्न नेता चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सभी आरोपों को झूठा करार दिया है। अब चुनाव आयोग ने एक बार फिर से राजद नेता तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर के सख्त बातें कही हैं।
इधर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक अहम बिल पास किया, जिसका मकसद निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगाना है। इस बिल का नाम है दिल्ली स्कूल एजुकेशन ट्रांसपेरेंसी इन फिक्सेशन एंड रेगुलेशन ऑफ फीस बिल 2025। यह बिल दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की सत्ता में आने के बाद पहला कानून है, जो फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पास हुआ। इस बिल पर सदन में करीब 4 घंटे तक बहस हुई, जिसमें बीजेपी और विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
उधर रूस के पहले उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की। रूसी दूतावास के अनुसार, बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा और सैन्य-तकनीकी सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नागरिक विमान निर्माण, धातुकर्म और रासायनिक उद्योग जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में चल रही संयुक्त परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, धराली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन पांचवें दिन भी जारी है। इस विनाशकारी आपदा ने कई जिंदगियां को छीन लिया है, वहीं लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीमें जुटी हैं। सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी है। भारतीय सेना की राजपूताना राइफल्स के 125 जवान, घातक टीम के 10 जवान, स्पेशल फोर्स के 30 जवान और BEG रुड़की के 250 जवान मलबे व कीचड़ के बीच लोगों को खोज रहे हैं। इसके अलावा सेना के 75 जवान और 7 खोजी कुत्ते मलबे में दबे लोगों का पता लगाने में जुटे हैं। इतना ही नहीं आईटीबीपी के 113 जवान पैदल मार्गों से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत कार्य कर रहे हैं।
इधर उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है, जो साधु के भेष में न सिर्फ श्रद्धालुओं को ठग रहा था, बल्कि पुलिस से भी बचा हुआ था। पुलिस के मुताबिक जिस आरोपी को उन्होंने गिरफ्तार किया है, उस पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो रखा है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी उत्तराखंड में दूसरा भेष धारण किया हुआ था। पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कांवड़ मेले से पहले ही ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया था। ऑपरेशन कालनेमि के तहत ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जो धार्मिक या फिर अन्य स्थलों पर साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों के साथ ठगी करते हैं। पुलिस ऐसे लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर गिरफ्तार कर रही है।
उधर छात्रवृत्ति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वर्द्धमान एजुकेशन सोसाइटी के खिलाफ स्पेशल ईडी कोर्ट में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। आरोपियों में सोसाइटी के अध्यक्ष शरद गुप्ता और हरिद्वार समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन अधिकारियों का भी नाम है। ईडी की ओर से जारी प्रेसनोट से जानकारी मिली है कि वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रुड़की और आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की संचालित होते हैं। इन दोनों संस्थानों में छात्रवृत्ति की रकम में घोटाला किया गया था। इस मामले में हरिद्वार के सिडकुल पुलिस स्टेशन में मुकदमे दर्ज किए गए थे।
इधर आपदा प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी देशवासियों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संस्थानों, दानदाताओं से सहयोग की अपील की है। इसके लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के खातों की जानकारी भी जारी की गई है।
उधर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र में प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी से वर्चुअल माध्यम से कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सबसे पहले आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। फिर कैबिनेट में वित्त विभाग ने मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने का प्रस्ताव रखा। इस पर विभागवार चर्चा करने के बाद मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी।