बांग्लादेश एयरफोर्स का एफ-7 ट्रेनर विमान क्रैश! कॉलेज की इमारत पर गिरा एयरक्राफ्ट,एक की मौत, कई जख्मी

बांग्लादेश वायु सेना का एक एफ-7 ट्रेनर विमान आज दोपहर करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये एयरक्राफ्ट माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस के पास जा गिरा, जिससे स्कूल और आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें स्कूली छात्र अपनी जान के लिए इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की,लेकिन दुर्घटना के कारणों या हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एफ-7 एक चाइनिज विमान है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना और अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश वायु सेना का ट्रेनर विमान ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही बांग्लादेश सेना के जवान और फायर सर्विस व सिविल डिफेंस की आठ यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर 1:18 बजे माइलस्टोन कॉलेज के पास विमान दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तीन यूनिटों घटनास्थल पर काम कर रही हैं, जबकि दो अन्य इकाइयां सड़क पर तैयार हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में माइलस्टोन कॉलेज के परिसर से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, हताहतों की संख्या या दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कुछ स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पोस्ट में पायलट की स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।