Good Morning India: ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी, 32 गेंदों में बनाए 76 रन, फिर भी नाराज हो गए कप्तान! फायरिंग केस में एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार! पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने शादी समारोह को बनाया निशाना, 7 लोगों की मौत! उत्तराखंड में नैनीताल समेत कई जगहों पर भारी बर्फबारी, DGRE ने जारी किया अलर्ट

Good Morning India: Ishan Kishan played a stormy innings, scored 76 runs in 32 balls, yet the captain got angry! Actor Kamal R Khan arrested in firing case! Suicide bomber targets wedding ceremony in

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आज गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में तमाम आयोजनों की शुरुआत करेंगे। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह की आज भी रिहर्सल होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोना ₹1,500 की बढ़त के साथ ₹1,58,700 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में ₹1,57,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पहले बुधवार को सोने ने ₹1,59,700 प्रति 10 ग्राम का अब तक का उच्चतम स्तर छुआ था। चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल देखने को मिला। चांदी करीब 3 प्रतिशत या ₹9,500 बढ़कर ₹3,29,500 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई, जबकि पिछले सत्र में इसका भाव ₹3,20,000 प्रति किलोग्राम था। स्थानीय बुलियन बाजार में चांदी ने बुधवार को ₹3,34,300 प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड स्तर भी छुआ था।

इधर भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने राज्य के कठुआ जिले में पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है, और एनकाउंटर के बाद भी तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा था। विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद बिलावर इलाके में अभियान चलाया गया और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। आतंकवादी का सही पता चलते ही सुरक्षाबलों ने सटीक निशाना लगाया और उसे मार गिराया। मारे गए आतंकी का नाम उस्मान बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़ा था। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को, किश्तवार जिले के चत्रू इलाके में जैश आतंकवादियों के एक समूह के साथ चार दिन की शांति के बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया था। उसे एयरलिफ्ट करके उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया।

उधर मुंबई पुलिस ने हाल ही में ओशिवारा इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में अभिनेता कमाल आर खान से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि शुरुआत में खान को न तो पुलिस हिरासत में लिया गया था और न ही औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, वह पुलिस के प्रमुख संदिग्धों की सूची में शामिल थे। गोलीबारी की घटना को लेकर पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने अब औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात पश्चिमी मुंबई के ओशिवारा स्थित एक रिहायशी इमारत के अलग-अलग फ्लैटों से दो गोलियां बरामद की गईं। पुलिस के मुताबिक, एक गोली नालंदा अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के फ्लैट से और दूसरी चौथी मंजिल के फ्लैट से मिली। स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच तुरंत मौके पर पहुंची और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की कि गोलियां फ्लैटों के अंदर कैसे पहुंचीं। जांच के तहत अधिकारी परिसर की जांच कर सबूत जुटा रहे हैं।

इधर रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव रहे। दोनों ही प्लेयर्स ने इस मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 209 रन के टारगेट को 16 ओवर से पहले हासिल कर लिया। इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब ईशान किशन पावरप्ले में बैटिंग कर रहे थे तब उनको बहुत गुस्सा आया। वह ईशान से थोड़े नाराज भी हुए थे। सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ईशान किशन की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ईशान ने दोपहर में लंच में क्या खाया या मैच से पहले क्या प्री-वर्कआउट लिया, लेकिन मैंने कभी किसी को 6 रन पर दो विकेट गिरने के बाद ऐसे बैटिंग करते हुए नहीं देखा कि फिर भी पावरप्ले में 67 या 70 के आसपास पहुंच जाए। मुझे लगा यह कमाल का था। टी20 फॉर्मेट में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। भारत की तरफ से इस मैच में ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाए।

उधर 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर की सीक्वल बॉर्डर 2 आज रिलीज हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 17.5 करोड़ रुपये रही और इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार शाम 7 बजे तक इसने पहले दिन 17.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अर्ली एस्टिमेट के आंकड़ों की मानें तो बॉर्डर 2 फिल्म ने पहले दिन ने 25 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। वीकेंड में कलेक्शन बढ़ने की संभावना है और सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी से कलेक्शन में और तेजी आने की उम्मीद है। धुरंधर की सफलता के बाद यह पहली बड़ी हिंदी फिल्म है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। Sacnilk के अनुसार बॉर्डर 2 ने पहले दिन लगभग 6,000 शो में 22.90 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की। दिलचस्प बात यह है कि धुरंधर की रिलीज के दौरान भी इसी तरह का रुझान देखने को मिला, जिसने देशभर में 6,141 शो के साथ 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग की और मजबूत माउथ पब्लिसिटी के चलते लगातार वृद्धि दर्ज की।

इधर शुक्रवार रात पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक शांति समिति सदस्य के आवास पर शादी समारोह के दौरान हुए आत्मघाती हमला हो गया। इस हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और दस घायल हो गए। डेरा इस्माइल खान जिले के जिला पुलिस अधिकारी, सज्जाद अहमद साहिबजादा ने पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती बम हमला था जो कुरैशी मोड़ के पास शांति समिति के प्रमुख नूर आलम मेहसूद के आवास पर शादी समारोह के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि हमले के समय मेहमान नाच रहे थे। विस्फोट से कमरे की छत गिर गई, जिससे बचाव कार्य बाधित हुआ और मलबे के नीचे फंसे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो गया। जिला मुख्यालय अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप किसी भी कीमत पर ग्रीनलैंड को कब्जा करना चाह रहे हैं। ट्रंप ने इसके लिए अपने सहयोगी देशों को भी नाराज कर दिया है। ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ग्रीनलैंड में 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा सिस्टम लगानी की योजना में हैं, लेकिन- इसका यूरोपीय देश समेत कनाडा ने विरोध किया है। ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कनाडा अमेरिका की व्यवस्था के बजाय चीन के साथ आर्थिक रिश्ते बढ़ाता है, तो बीजिंग एक साल के भीतर उसे 'निगल' सकता है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, डीजीआरई ने उत्तराखण्ड में उच्च हिमालीय क्षेत्रों में बर्फबारी- हिमस्खलन की संभावना व्यक्त की है। डीजीआरई के मुताबिक शुक्रवार शाम पांच से शनिवार शाम पांच बजे तक के लिए के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ को जिले डेंजर लेविल- तीन और बागेश्वर को लेविल-दो श्रेणी में रखा गया है। इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की स्थिति में हिमस्खलन एवं एवलांच की घटनाओं की आशंका व्यक्त की गई है। इसके बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से संबंधित जिलों के जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

इधर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है। उत्तराखंड मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, गंगोत्री  टिहरी और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हुई। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित, मनाली, नारकंडा, कुफरी, चायल, डलहौजी, कल्पा के साथ रिहायशी इलाकों में बर्फ गिरी, यह यहां इस सीजन की पहली बर्फबारी है। उधर, जम्मू-कश्मीर के रामबन, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजोरी, रियासी, उधमपुर और कठुआ जिलों के ऊपरी इलाकों में अब भी बर्फ गिर रही है। 

उधर हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जिस युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है, उसकी फरवरी में शादी होनी थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी और बाइक पर बैठे युवक को कुचल दिया। मृतक का शिनाख्त ऋषभ के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला लक्सर-गोवर्धनपुर मार्ग पर हुआ। घटना 22-23 जनवरी रात की है।