Good Morning India: आज से ट्रेन में सफर करना हुआ महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता, अब पैन बनवाने के लिए आधार जरूरी! डोनाल्ड ट्रंप को एलन मस्क की खुली चेतावनी, बोले- 'अगले ही दिन बना दूंगा नई पार्टी'! उत्तराखण्ड के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Good Morning India: From today, travelling by train has become expensive, commercial cylinder has become cheaper, now Aadhaar is necessary to get a PAN! Elon Musk's open warning to Donald Trump, said

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। दिल्ली में आज से नई आबकारी नीति लागू हो सकती है। वहीं आज भाजपा महाराष्ट्र और उत्तराखण्ड के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेगी।

अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, रेल मंत्रालय ने यात्री किराए में बदलाव करने का फैसला किया है। यह बदलाव 1 जुलाई 2025 यानी आज से लागू होगा। किराए में यह बदलाव IRCA की ओर से प्रकाशित नई किराया सारणी के अनुसार होगा। सेकंड क्लास ऑर्डिनरी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन, 501 से 1500 किलोमीटर के लिए 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, 1501 से 2500 किलोमीटर के लिए 10 रुपये और 2501 से 3000 किलोमीटर के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सबअर्बन यानी उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों (सबअर्बन और नॉन-सबअर्बन) के सिंगल जर्नी के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उधर जुलाई में 6 बड़े बदलाव हो रहे हैं। आज से रेल का सफर करना महंगा हो गया है। वहीं तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके अलावा अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है।

इधर तेलंगाना में बड़ा हादसा सामने आया है। एक फैक्ट्री में रिएक्टर विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए। यह हादसा तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक फार्मा प्लांट में धमाका हुआ। धमाके के बाद आग लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद फैक्टी में आग बुझाने का काम चल रहा है। तेलंगाना फायर अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह सिंगाची फार्मा कंपनी पसमायलाराम फेज 1 के प्लांट में धमाके के बाद आग लग गई।

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2-3 जुलाई को घाना दौरे पर जा रहे हैं। पिछले 30 साल में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। पीएम मोदी घाना के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की भी यात्रा करेंगे। यह जानकारी सोमवार को सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने दी। दम्मू रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री 2-3 जुलाई को घाना का दौरा करेंगे। यह यात्रा 30 वर्षों के बाद हो रही है।

इधर जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की है। 1 जुलाई 2025 से एलपीजी सिलेंडरों की बदली हुई कीमतें प्रभावी हो चुकी हैं। बता दें कि तेल कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है और इसे दिल्ली में 58 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है। हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उधर यूपी के प्रयागराज के करछना में हुई हिंसा के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस हिंसा मामले में करीब 600 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। प्रयागराज के करछना में हुई हिंसा में पुलिस ने अब तक पचास लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि हिंसा साजिश के तहत की गई। उपद्रवी हिंसा के लिए साथ में लाठी, डंडे, पत्थर और बोतलों में पेट्रोल भरकर लाए थे। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 15 टीमें लगी हैं। उपद्रवियों पर NSA लगाया जाएगा। कल की हिंसा में जो गाड़िया जलाई गई हैं, जो संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपद्रवियों से होगी।

इधर अरबपति कारोबारी एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। एलन मस्क फिर से ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' ( Big Beautiful Bill) पर निशाना साधा है और इसे पागलपन करार दिया है। एलन मस्क ने इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी चेतावनी भी दी है। मस्क ने कहा है कि अगर ये बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन 'अमेरिका पार्टी का गठन कर दिया जाएगा।

उधर आज 1 और कल 2 जुलाई को झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 5 जुलाई तक बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी 5 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से दोनों ही राज्यों में आगे भी भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, देहरादून में चकराता रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने के आरोप में संचालक और मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो ग्राहक भी शामिल हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मौके से आठ युवतियों को भी रेस्क्यू किया है। आरोपी यहां जस्ट डायल के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लगातार दूसरे दिन देह व्यापार के धंधे पर बड़ी कार्रवाई है। 

इधर उत्तराखंड में तेज बारिश का सिलसिला आज मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सात जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश के साथ तेज गर्जन होने की चेतावनी है। अन्य जिलों में तेज दौर की बारिश और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो छह जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

उधर ज्योतिर्मठ के पास निहंगों और स्थानीय व्यापारी के बीच स्कूटी निकालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि निहंगों ने कथित तौर पर तलवारों से व्यापारी पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे व्यापारी बाल-बाल बच गया। इतना ही नहीं निहंगों ने एक पुलिसकर्मी पर भी वार किया। वहीं, मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में बाइक सवार ढाबा संचालक सड़क पार कर रहे आवरा गौवंशों के झुंड से टकरा गया। हादसे में ढाबा संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर चमोली में बेश्कीमती कीड़ा जड़ी के साथ एक शख्स गिरफ्तार हुआ है। बरामद कीड़ा जड़ी की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।