हल्द्वानी में फाइनेंस कंपनी का बड़ा घोटालाः पैसा डबल करने का लालच देकर हजारों निवेशकों के साथ किया करोड़ों का फ्रॉड! कुमाऊं कमिश्नर ने लिया सख्त एक्शन
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में फाइनेंस कंपनी का बड़ा फ्रॉड सामने आया है, यहां एक कंपनी पर 25 माह में पैसा डबल करने का लालच दिखाकर हजारों निवेशकों से ठगी का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे, तभी सात लोगों ने कमिश्नर से शिकायत की। उन्होंने जीएमएफएक्स ग्लोबल लिमिटेड पर पैसा नहीं लौटाने की शिकायत की। कमिश्नर ने कंपनी के सीईओ बिमल रावत को तलब कर लिया। उसने कंपनी के घाटे में होने की जानकारी दी और कंपनी की बैलेंस शीट आदि नहीं दिखा सके। इसके बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत प्रशासनिक टीम के साथ फर्म के परिसर में पहुंच गए। तलाशी अभियान में आयुक्त ने फर्म के कागजात, लेन-देन का विवरण और वित्तीय स्थिति रिपोर्ट मांगी, लेकिन सीईओ कोई दस्तावेज या डिजिटल प्लेटफॉर्म का डेटा उपलब्ध नहीं करा पाए। इसी बीच 10 से 11 अन्य प्रभावित निवेशक भी मौके पर आ गए और अपनी जमा रकम वापस करने की गुहार लगाने लगे। जांच से यह खुलासा हुआ कि फर्म के नाम पर एकत्रित धन से सीईओ ने व्यक्तिगत तौर पर दो जगहों पर भूमि खरीदी है। सीईओ ने मान लिया कि फर्म पर करीब 3900 निवेशकों का बकाया है। बैंक खातों की पड़ताल में एक खाते में केवल 42,455 रुपये और दूसरे में लगभग 50 हजार रुपये की राशि मिली। जांच में सामने आया कि फर्म ने 25 महीनों में निवेश राशि दोगुनी करने का प्रलोभन देकर लगभग 8 हजार व्यक्तियों से करीब 39 करोड़ रुपये एकत्र किए। इसके अलावा बहुस्तरीय विपणन प्रणाली के अंतर्गत मध्यस्थों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही थी। दीपक रावत ने इसे बहुस्तरीय विपणन तथा पिरामिड योजनाओं के नियमों का उल्लंघन, कंपनी अधिनियम की अवहेलना और निवेशकों के साथ छल माना है, तथा इसके लिए कानूनी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।