चर्चाओं में लोकगायक पवन सेमवालः ‘गाने’ से मचा सियासी ‘घमासान’! देहरादून में दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला?

Folk singer Pawan Semwal in the news: Political uproar due to his song! Case filed in Dehradun, know what is the whole matter?

देहरादून। लोक गायक पवन सेमवाल इन दिनों खासे सुर्खियों में बने हुए हैं। सुर्खियों में रहने का कारण उनका एक गीत है। जिसपर न केवल विवाद बढ़ता जा रहा है, बल्कि उत्तराखण्ड की सियासत भी गरमाई हुई है। दरअसल पवन सेमवाल के खिलाफ एक महिला ने पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ये मुकदमा पवन सेमवाल के नए गीत को लेकर दर्ज कराया गया है, जिसमें महिला ने पवन सेमवाल पर गीत के माध्यम से उत्तराखंड की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के बाद पटेल नगर थाना पुलिस ने गायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे से संबंधित पूछताछ के लिए पवन सेमवाल को दिल्ली से देहरादून बुलाया गया। साथ ही पूछताछ के बाद नोटिस तामील कराया गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पवन सेमवाल के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया है। 

बता दें कि लोक गायक पवन सेमवाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर एक गाना बनाया है, जिसे उन्होंने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया। इस गीत के अपलोड होते ही प्रदेश में सियासत गरमा गया। गौरतलब है कि गायक पवन सेमवाल ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के समय में भी गाना गाया था, जिसके बाद गायक पवन सेमवाल चर्चाओं में आए थे। वहीं एक बार फिर पवन सेमवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर गाना गाया है, जिसको लेकर वह अब विवादों में आ गए हैं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इससे पहले पुलिस द्वारा पवन सेमवाल के सोशल मीडिया अकाउंट से गाने को डिलीट भी कराया गया, लेकिन उसके बावजूद दोबारा सोशल मीडिया पर नए तरीके से मुख्यमंत्री को लेकर गाना डाला गया, जिसको लेकर महिला ने भी कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इस मामले में सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है।