प्रयागराज महाकुंभ स्नान से लौट रहे पिता और पुत्र की सड़क हादसे में मौत, 4 घायल

चंपावत जिले के टनकपुर निवासी पिता पुत्र की प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय कार दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से कार बिजली के खंभे से टकरा गई। वहीं कार सवार घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद पिता और पुत्र का परिजनों व ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।
प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान कर लौट रहे टनकपुर बोरागोठ निवासी व्यापारी पिता और पुत्र की बीते दिन यूपी के लखीमपुर खीरी-सीतापुर के बीच सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे में कार चालक और परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के टनकपुर चंपावत के टनकपुर निवासी 52 वर्षीय गोविंद आर्या, अपनी धर्म पत्नी जानकी, 22 वर्षीय पुत्र करन आर्या और हर्ष, पुत्री सुमन, दामाद राहुल यादव, लक्ष्मी पुत्री छत्रपाल आर्या और आकाश पुत्र संजय कार से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वहां से सभी स्नान कर सुबह वापस अपने घर लौट रहे थे। कार शरद चला रहा था और सुबह करीब चार बजे घना कोहरा था। इस दौरान लखीमपुर खीरी सीतापुर के बीच उनकी कार ओयल क्षेत्र में ग्राम गुलरीपुर के आगे एक ढाबे के पास लगे बिजली के खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी। घटना के बाद कार में चीख-पुकार मच गई। /अंधेरा होने के चलते मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। 112 पर कॉल करने पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने गोविंद आर्या और उनके पुत्र करन आर्या को मृत घोषित कर दिया। जबकि जानकी, सुमन, लक्ष्मी व चालक शरद का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार चालक अस्पताल से बिना बताए भाग गया। वहीं घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।