Awaaz24x7-government

आस्थाः मां नंदा-सुनंदा के जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी! नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का आगाज, कदली वृक्ष लाने चोपड़ा गांव रवाना हुए भक्तजन

 Faith: Sarovar city resounded with the chants of Mother Nanda-Sunanda! Nanda Devi Festival begins in Nainital, devotees left for Chopra village to bring banana trees

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में आज नन्दा देवी महोत्सव का विधिवत पूजा-अर्चना, पारंपरिक उत्साह और भक्तिभाव के साथ आगाज हो गया। इस दौरान कदली वृक्षों को लाने से पहले राम सेवक सभा प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जिसके बाद मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने मां नन्दा सुनन्दा की मूर्तियां बनाने के लिए दल को ध्वज देकर कदली वृक्ष लाने के लिए चोपड़ा गांव के लिए रवाना किया। इस बीच मां नन्दा सुनन्दा के जयकारों से सरोवर नगरी गूंज उठी। श्री राम सवेक सभा कमेटी के महासचिव ने जगदीश बवाड़ी ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव के 123 वर्ष के अवसर पर नगर को विशेष रूप से सजाया गया है। साथ ही इस वर्ष कुमाऊं के कल्चर को बढ़ावा दिया गया है, ताकि महोत्सव को विश्व पटल अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सके। संस्कृति को बढ़ावा देने के मकसद से इस वर्ष झोड़ा और छोलिया पर विशेष फोकस रहेगा। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मंदिर माला मानस खण्ड मिशन के तहत कुमाऊं के मंदिरों के साथ ही मां नयना देवी मंदिर को भी जोड़ने के साथ ही राजकीय मेला घोषित किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां नन्दा को कुमाऊं में कुल देवी के रूप में पूजा जाता है। महोत्सव में युवा काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले हैं जिससे कुमाऊं की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।