सबके रतनः रतन टाटा की वसीयत को लेकर बड़ा खुलासा! नौकरों और कुत्तों में भी बांट गए दौलत, जाते-जाते कर गए सबका भला

Everyone's Ratan: Big revelation regarding Ratan Tata's will! He distributed his wealth even among his servants and dogs, and did good to everyone while leaving.

नई दिल्ली। दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की वसीयत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि रतन टाटा दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपने से जुड़े हर शख्स का भला कर गए हैं। खबरों के मुताबिक उनकी वसीयत में पेट डॉग ‘टीटो’ का नाम भी शामिल हैं। यही नहीं उनकी वसीयत में उनके दूसरे सहायक सुब्बैया का भी जिक्र है। इसके अलावा शांतनु नायडू का भी नाम भी शामिल है। खबरों के मुताबिक रतन टाटा की कुल संपत्ति का अनुमान 10,000 करोड़ रुपये से अधिक लगाया गया है। उन्‍होंने अपनी संपत्ति अपने फाउंडेशन, भाई जिमी टाटा, सौतेली बहनों शिरीन और डीनना जीजीभॉय, हाउस स्टाफ और अन्य लोगों को भी दिया है। रतन टाटा की संपत्तियों में अलीबाग में 2000 वर्ग फट समुद्र किनारे वाला बंगला, मुंबई में जुहू तारा रोड पर 2 मंजिला घर, 350 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्स डिपोजिट और 165 अरब डॉलर के टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 0.83 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। ये सभी रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन को दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक रतन टाटा ने अपनी वसीयत में अपने जर्मन शेफर्ड टीटो की आजीवन देखभाल की बात कही है। रतन टाटा ने अपनी वसीयत में कथित तौर पर अपने प्रिय जर्मन शेफर्ड टीटो की आजीवन देखभाल सुनिश्चित की है। रिपोर्ट के अनुसार टीटो टाटा के लंबे समय के रसोइये राजन शॉ की देखभाल में रहेंगे।