सुबह एंट्री, शाम को धमाकाः 10 घंटे 48 मिनट में राजधानी की कई सड़कों पर घूमी कार, जांच ने खोला कार का सफर
नई दिल्ली। लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां अब एक-एक मिनट की कहानी जोड़ने में जुटी हैं। जिस सफेद आई-20 कार में विस्फोट हुआ, उसने 10 घंटे 48 मिनट में राजधानी की कई सड़कों पर सफर किया। स्पेशल सेल ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिससे कार की मूवमेंट का पूरा ब्लूप्रिंट सामने आ गया है। जांच के मुताबिक, 10 नवंबर की सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर यह कार बदरपुर टोल बूथ से दिल्ली में दाखिल हुई। इसके बाद 8 बजकर 20 मिनट पर इसे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर देखा गया, जहां चालक ने थोड़ी देर गाड़ी रोकी। सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर प्लेट साफ दिख रहा है। करीब सात घंटे बाद दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर यह आई-20 कार लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद के पास बने पार्किंग एरिया में दाखिल होती दिखी। जांच में सामने आया है कि यह कार वहां करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। शाम 6 बजकर 22 मिनट पर कार पार्किंग से बाहर निकली और कुछ देर बाद दरियागंज और कश्मीरी गेट की ओर बढ़ी। शाम 6 बजकर 52 मिनट पर, यानी बाहर निकलने के सिर्फ 30 मिनट बाद, इस कार में भयंकर विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। चंद सेकंडों में धुएं और चीख-पुकार ने पुरानी दिल्ली का इलाका दहला दिया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं।