उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप से फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

Earth shook again due to earthquake in Pithoragarh, Uttarakhand, intensity was 3.1 on Richter scale

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार की अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था। इसका प्रभाव क्षेत्र करीब पांच किमी तक क्षेत्र में देखा गया है। नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 6.15 बजे अचानक धरती हिलनी शुरू हुई तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। चूंकि हाल ही में भू धंसाव और मकानों में दरार की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में पहले तो लोग डर गए, बाद में उन्हें वास्तविकता का ज्ञान हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह भूकंप पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था। इसकी गहराई करीब पांच किमी रही है। इस घटना से पूरे इलाके में कहीं से भी फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि वैसे तो पूरा उत्तराखंड और इसमें भी उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ का इलाका भूकंप की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है। अभी पिछले दिनों ही पिथौरागढ़ में ही 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। पिथौरागढ़ में लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इस साल में ही तीन बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। अभी 22 मार्च को यहां 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि जनवरी और फरवरी महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।