Awaaz24x7-government

खबर परेशान करती हैः मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते बच्चे की हो गई मौत! सदमे में परिवार, जानें क्या है ‘सडन गेमर डेथ’?

Disturbing news: A child dies while playing a mobile game! The family is in shock. What is 'sudden gamer death'?

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 13 साल के बच्चे की अचानक मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चा घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था तभी अचानक बिस्तर पर लेट गया। इस दौरान मोबाइल पर फ्री फायर गेम चल रहा था। बहन को लगा कि उसका भाई विवेक सो रहा रहा है, लेकिन काफी देर तक बच्चे ने कोई मूमेंट नहीं की। आखिर में पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। जानकारों के मुताबिक यह एक सडन गेमर डेथ का मामला है, जिसमें मोबाइल या कंप्यूटर पर गेम खेलते-खेलते गेमर की मौत हो जाती है। 
जानकारी के मुताबिक बुधवार को बहन जब बाहर से घर आई तो उसका भाई बिस्तर पर लेटा था और मोबाइल चल रहा था। उनको लगा कि भाई गेम खेलता-खेलता सो गया होगा। बच्चे में बहुत देर तक कोई मूमेंट नहीं दिखी, जिसके बाद बहन को शक हुआ और उसने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की अचानक हुई मौत के बाद सडन गेमर डेथ को लेकर बहस शुरू हो गई है। दरअसल दुनियाभर में कुछ ऐसे केस सामने आए हैं, जहां मोबाइल गेमर की अचानक मौत हो जाती है। इसमें ना तो उन्हें कोई चोट लगती है, ना ही उनके साथ कोई हाथापाई होती है। ये जानकारी अमेरिकी लाइब्रेरी के जर्नल से मिली है। 

सडन गेमर डेथ क्या है?
अमेरिकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के नेशनल लाइब्रेरी मेडिसन (NLM) पर एक रिसर्च अपलोड है। पोर्टल पर बताया है कि दुनियाभर में कई लोगों की मोबाइल गेम खेलते-खेलते मौत हो गई। इस हादसे में कोई हिंसा नहीं होती है और मौत का कनेक्शन मोबाइल गेम से होता है। इसको इंटरनेट गेमिंग डिसऑर्डर से भी कनेक्ट किया है। रिसर्च में बताया है कि मोबाइल गेम खेलते-खेलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक यह संख्या करीब 24 है। इसमें एक मौत 1982 में हुई थी, इसके बाद 2002 से लेकर 2021 तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें अधिकतर लोग पुरुष हैं। लोगों की उम्र 11 साल से 40 साल तक की थी। रिसर्च में बताया गया है कि इसमें आधे से ज्यादा केस साउथ ईस्ट एशिया से हैं, जैसे सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया जैसे देश के नाम शामिल हैं। रिसर्च में ये जानकारी न्यूज पेपर और पोर्टल से इकट्ठा की है। रिसर्च पेपर में बताया है कि कई मोबाइल गेमर्स कई घंटे तक लगातार गेम खेलते हैं। इसमें वह बहुत कम समय का ब्रेक लेते हैं। ऐसे में लंबे समय तक एक पॉजिशन पर बैठे रहना और गेमिंग के दौरान हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट रहती है। ऐसे में छोटे ब्रेक से ज्यादा फायदा नहीं होता है। रिसर्च में बताया है कि कुल मौतों में से 5 की मौत का कारण पल्मोनरी एम्बोलिज्म (फेफड़ों में रक्त का थक्का जमना) था, 2 मामलों में सेरेब्रल हैमरेज (ब्रेन हेमरेज या ब्रेन ब्लीड )  और तीसरे में संभवतः कार्डियक एरिथमिया बताया है।