वेंटिलेटर पर हैं धर्मेंद्र! निधन की झूठी खबरों पर फूटा हेमा मालिनी का गुस्सा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई नाराजगी
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र की मौत की खबर झूठी निकली। एक्टर धर्मेन्द्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा ने मौत की खबर अफवाह बताया है। इस मामले में अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा करने वालों को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि सोमवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को सुपरस्टार सनी देओल ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं आज 11 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर तेजी से फैली, जिसको तुरंत ही एशा देओल ने फेक बताकर खारिज किया और हेमा मालिनी ने भी इस मामले पर आपत्ति जताई है। हेमा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है और लिखा है, ‘ये जो भी हो रहा है वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल ऐसे शख्स के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं, जिसका इलाज की प्रक्रिया ठीक रही है और उसमें असर भी नजर आ रहा है। ये सच में बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। प्लीज आप सबसे निवेदन है कि हमारे परिवार और निजता का पूरी तरह से सम्मान करें।’ वहीं ईशा ने लिखा, ‘मीडिया लगातार झूठी खबरें फैला रहा है, मेरे पिताजी स्थिर हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को कुछ निजी समय दें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। बता दें कि धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। 7 दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। जिसमें ‘शोले, चुपके चुपके, सीता और गीता, धरम वीर जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उनके डायलॉग्स आज भी खूब दोहराए जाते हैं। जिसमें शोले का बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना सबसे ज्यादा हिट रहा है।