धराली आपदाः रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन! हेलिकाप्टर से पहुंची टीम, ग्राउण्ड जीरो पर सीएम धामी

उत्तरकाशी। धराली में आज तीसरे दिन रेस्क्यू अभियान फिर शुरू हो गया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में ही डटे हुए हैं। उन्होंने आज गुरुवार सुबह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही आज सुबह से प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुए हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार तक धराली आपदा में फंसे 190 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था। इनमें 13 घायल भी शामिल हैं। इसके साथ ही आज गुरुवार को 44 पर्यटकों को एयरलिफ्ट किया गया है। वहीं बुधवार को रेस्क्यू के दौरान दो शव मिले हैं, जिससे मृतकों की संख्या छह हो गई है। वहीं हर्षिल में मलबे में फंसे 11 जवानों समेत 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
जिला प्रशासन के अनुसार सेना के 10 जवान समेत 20 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं आशंका यह भी है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। आज तीसरे दिन सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। इधर आपदा के बाद हर्षिल में भागीरथी नदी में बन गई झील के निरीक्षण के लिए सिंचाई विभाग की टीम पहुंची है। टीम के अनुसार झील से पानी की निकासी हो रही है, चिंता जैसी कोई बात नहीं है। अवरोध को हटाने के लिए भी योजना बनाई गई है। आपदा के दौरान तैलगाड गधेरे से मलबा आने से भागीरथी नदी में झील बन गई। इस झील के पानी से हर्षिल से जाने का वाला मार्ग भी प्रभावित हुआ है। इस झील को हटाने और पानी का प्रवाह को सामान्य करने के लिए सिंचाई विभाग की टीम को भेजा गया था।