धराली आपदा: अपनों की तलाश में भटक रहे लोग! फूट-फूट कर रोयीं महिलाएं, सीएम धामी से लगाईं गुहार

उत्तरकाशी। धराली आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। आज तीसरे दिन भी सेना के जवानों के साथ ही रेस्क्यू टीमें युद्धस्तर पर जुटी हैं। इस बीच लापता लोगों की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे हैं। आज तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपनों की सकुशल तलाश की गुहार लगाईं। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने आपदा ग्रस्त धराली से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात की। साथ ही उनकी कुशलक्षेम जाना। जिला अस्पताल पहुंचे सीएम धामी से धराली के ग्रामीणों ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान की अगुवाई में मुलाकात कर जल्द ही उनके परिजनों की खोज की मांग की। इस दौरान महिलाएं अपने आंसू नहीं रोक पाईं और वो फूट-फूट कर रो पड़ीं। ग्रामीणों ने कहा कि इस हादसे में एक परिवार भी लापता है। उन्होंने सीएम धामी अपनों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई। इस पर सीएम धामी ने उन्हें ढांढस बंधाकर जल्द ही परिजनों की जानकारी का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि विगत 5 अगस्त को धराली में खीर गंगा गाड़ में जल सैलाब आ गया था। जिसकी चपेट में मकान, होटल, होमस्टे, सेब की बगीचे आ गए थे, यहां चंद मिनटों में ही सारा नक्शा बदल गया। अब चारों ओर मलबा और गाद नजर आ रहा है। जहां मलबे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है तो फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इधर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए आज सेना का चीनूक हेलिकॉप्टर भी उतारा गया है, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी देखने को मिल रही है।