धराली आपदा: 20 सेंकड में तबाह हुआ सबकुछ! सीएम धामी ने की हाईलेवल बैठक, 3 IAS अफसरों की तैनाती! कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, सेना ने संभाला मोर्चा, प्रदेशभर में पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया है। आज मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद तबाही जैसा मंजर देखने को मिला। इस आपदा में अबतक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। इधर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश भर में पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट है और तमाम जगहों पर कल 6 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसी क्रम में उत्तरकाशी, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। इधर धराली आपदा के बाद सीएम धामी ने हाईलेवल मीटिंग की। वहीं आपदा को लेकर 3 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य, जिला प्रशासन से संपर्क के लिए तीन अधिकारियों की तैनाती की गई है। इस दौरान अभिषेक रुहेला, मेहरबान सिंह और गौरव कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1:50 बजे गांव के ऊपर बादल फटा। इसके बाद महज 20 सेकंड के भीतर खीरगंगा नदी का पानी और मलबा मुख्य बाजार की ओर मुड़ गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ रहे थे, लेकिन इससे पहले कि वह सुरक्षित जगह पर जा पाते सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया। वहां मौजूद कई होटल, रिसॉर्ट, दुकानें, घर और सेब के बगीचे जमींदोज हो गए। वहां चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते पूरा बाजार मलबे के ढेर में तब्दील हो गया।
उधर निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने साथ के लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं।