दिल्ली ब्लास्टः धमाके वाली जगह से मिले 9एमएम के तीन कारतूस! अल फलाह यूनिवर्सिटी से भी सामने आई चौंकाने वाली बात

Delhi blast: Three 9mm cartridges recovered from the blast site! Al Falah University also reveals shocking details.

नई दिल्ली। लाल किला ब्लास्ट मामले में एक और खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक लाल किले के पास कार ब्लास्ट वाली जगह से 9एमएम कैलिबर के तीन कारतूस मिले हैं। इनमें से दो जिंदा कारतूस हैं और एक खाली खोखा पुलिस को मिला है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक धमाके वाली जगह से 9एमएम कैलिबर के कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 9 एमएम की पिस्टल आम लोग नहीं रख सकते। ये कारतूस आमतौर पर फोर्सेज या पुलिसकर्मी ही इस्तेमाल करते हैं। सूत्रों के मुताबिक सबसे बड़ी बात ये है कि मौके से पुलिस को कोई पिस्तौल या उसका कोई पार्ट नहीं मिला है। यानी गोली के कारतूस तो मिले, पर उन्हें चलाने वाला हथियार अभी तक नहीं मिला है। पुलिस के सूत्रों का ये भी कहना है कि उन्होंने मौके पर मौजूद अपने स्टाफ के कारतूस चेक करवाए तो उनके कोई कारतूस मिसिंग नहीं पाए गए। पुलिस अब ये पता करने कि कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये कारतूस यहां कैसे आए और क्या ये ब्लास्ट के बाद आई20 कार से गिरे थे। वहीं एक खुलासा ये भी हुआ है कि लाल किले के बाहर हुए धमाके में इस्तेमाल कार 30 तारीख तक अल फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर ही मौजूद थी। जांच एजेंसियों द्वारा यूनिवर्सिटी से जब्त किए सीसीटीवी से ये खुलासा हुआ है। 29 अक्टूबर को आई20 कार मेन गेट से यूनिवर्सिटी में एंट्री कर रही है। 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर उमर की आई20 कार यूनिवर्सिटी से बाहर निकलती हुई दिखी।