दिल्ली ब्लास्टः गृहमंत्री शाह ने ली हाईलेवल मीटिंग, एनआईए को सौंपी गई जांच! कश्मीर-फरीदाबाद-लखनऊ तक छापेमारी, यूनिवर्सिटी में 52 लोगों से पूछताछ
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुए ब्लास्ट ने राजधानी को दहला दिया। एक ह्युंडई आई-20 कार में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई और आसपास खड़ी छह गाड़ियां और कई ऑटो जलकर खाक हो गए। हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं जिनका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरकार ने मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। गृहमंत्री अमित शाह ने मौके का दौरा कर जांच के आदेश दिए। दिल्ली और मुंबई सहित बड़े शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच गृह मंत्रालय ने मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। यह कदम घटना की गंभीरता और आतंकवादी संभावित कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। एनआईए अब धमाके की पूरी जांच, संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने और जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है। वहीं मामले को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने निवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक ली। इधर दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। इस दौरान कश्मीर, फरीदाबाद, लखनऊ में छापेमारी चल रही है। इधर फरीदाबाद पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर मुजम्मिल के साथ काम करने वाले फैकल्टी मेंबर, छात्रों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से पूछताछ की। खबरों के मुताबिक 52 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। वहीं 6 लोगों को हिरासत में लेकर फरीदाबाद पुलिस टेरर मॉड्यूल को लेकर पूछताछ कर रही है।