दिल्ली ब्लास्टः आरोपी उमर के मां-भाई हिरासत में! रिश्तेदारों के फोन जब्त, कश्मीर में कई जगह ताबड़तोड़ दबिश
नई दिल्ली। दिल्ली में ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी शुरू की है। इस सिलसिले में पुलिस ने डॉ. उमर नबी के दो भाई आशिक अहमद और जहूर अहमद को हिरासत में लिया है। इसके अलावा डॉ. उमर के दो भाई तारिक और आमिर को भी शोपियां से रात की छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया है। उसकी मां शमीमा बानो को भी हिरासत में लिया गया है। डॉ. उमर पुलवामा का रहने वाला है और उसी मॉड्यूल का हिस्सा है, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने तोड़ा था। इस मॉड्यूल से 2900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ उमर के दो भाई आमिर और उमर को पुलवामा से हिरासत में लिया है। तारिक और आमिर को आगे की पूछताछ के लिए श्रीनगर लाया गया है। तारिक अहमद डार, जो एक टिपर ड्राइवर है और जिसकी उम्र 38 साल है, उसे भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस कार का इस्तेमाल हुआ, वह पुलवामा के डॉ. उमर की थी। तारिक ने खुलासा किया है कि यह कार पुलवामा के किसी आमिर ने खरीदी थी और फिर डॉ. उमर को दे दी थी। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों ने 13 लोगों को शक के दायरे में लिया है। इनसे पूछताछ चल रही है। साथ ही, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आमिर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे लंबी पूछताछ हो रही है। एजेंसियों को शक है कि यह व्यक्ति ब्लास्ट से पहले दिल्ली में मौजूद था और कार के संपर्क में आया था।