Awaaz24x7-government

दिल्ली: बीते तीन दिन में 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी! केजरीवाल ने भाजपा पर कसा तंज

Delhi: 10 schools received bomb threats in the last three days! Kejriwal takes a dig at BJP

दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत वैली स्कूल में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। वहीं अब तक पांच स्कूलों को आज धमकी भरे ई-मेल आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच कर रही है। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। सबसे पहले द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल को धमकी मिली थी। जिसके बाद मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, रिचमंड ग्लोबल स्कूल और सरदार पटेल विद्यालय को भी धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, बॉम्ब स्क्वायड, डॉग स्क्वाड और साइबर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दोनों स्कूलों को सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराया गया है।

बम की खबर को लेकर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली हैं। वही पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा सरकार को स्कूलों को हर दिन मिल रही धमकी मामले पर घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि लगातार तीसरे दिन आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की न तो गृहमंत्री अमित शाह को कोई चिंता है और न ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को है। भाजपा दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली है। 

इससे पहले, नेवी चिल्ड्रन स्कूल और सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी की जांच चल ही रही थी कि मंगलवार को डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल के लिए ईमेल आ गए। किसी ने ईमेल कर स्कूल में आरडीएक्स और आईईडी रखे होने की जानकारी दी। ईमेल देखते ही स्कूल व कॉलेज की ओर से तुरंत पुलिस को खबर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल व कॉलेज परिसर को खाली करवाकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हांलाकि टीम को वहां से कुछ नहीं मिला। अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स करार दिया। लोकल पुलिस साइबर एक्सपर्ट से मदद से ईमेल करने वाले आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि किसी ने परेशान करने के लिए ऐसी हरकत की है। वर्ष 2024 में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों व अस्पतालों को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल प्राप्त हुए थे। उन मामलों की अभी भी जांच जारी है। ईमेल करने वाले प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल कर इस तरह के ईमेल कर रहे हैं। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के मुताबिक किसी ने ईमेल कर बताया है कि कॉलेज की लाइब्रेरी में 4 आईईडी बम और दो आरडीएक्स रख दिए हैं। ठीक दो बजे यह फट जाएंगे।