क्रूरता की हद पारः छात्रा को बेहोश होने तक पीटता रहा शिक्षक! आक्रोशित लोगों ने घेरा स्कूल, पुलिस के साथ-साथ पहुंचे आलाधिकारी

अयोध्या। अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यहां भारती इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को शिक्षक ने कथित रूप से बुरी तरह पीट दिया। आरोप है कि शिक्षक छात्रा को बेहोश होने तक पीटता रहा। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश भड़क गया और गुस्साए लोगों आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर छात्रा को छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम बीकापुर श्रेया ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव को मौके पर भेजा। उन्होंने कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वाले शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि छात्रा ने शिकायत की थी शिक्षक पढ़ाता नहीं है। शिक्षक उस्सी बात से नाराज था। शनिवार को शिक्षक ने सुहानी को डंडे से पीटा। इससे छात्रा की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। आरोप है कि जब दो अन्य छात्राएं छात्रा को बचाने आईं, तो शिक्षक ने उन्हें भी डंडे से पीट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। परिजनों ने शिक्षक की बर्खास्तगी और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।