बिहारः वोटर अधिकार यात्रा का समापन! आक्रामक अंदाज में नजर आए राहुल गांधी, बोले- हाइड्रोजन बम आने वाला है...

पटना। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए। आज सोमवार को पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने महादेवपुरा में ‘वोट चोरी’ के रूप में परमाणु बम के बाद, हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते हैं, बीजेपी के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलने जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि हाइड्रोजन बम के बाद मोदीजी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में एक नया नारा चला है ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। राहुल ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को घेरा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आप बीजेपी-आरएसएस की झोली में गिरे हैं। आपको बीजेपी वहीं फेंकेगी, जहां कचरे को फेंकते हैं। इलेक्शन तक हमें यही माहौल रखना है, जैसा जोश अभी दिखाया है। इधर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सामने फिर दोहराया कि ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट सीएम चाहिए। सरकार नकल तो कर सकती है, विजन नहीं है, सोच नहीं मिल सकती है, सरकार पीछे-पीछे है। आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम चाहिए।