Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत ने संभाला बिहार के मुख्य सचिव का कार्यभार! सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

Big news: IAS officer Pratyaya Amrit took charge as Chief Secretary of Bihar! CM Nitish Kumar congratulated him

पटना। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत ने बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में दोनों अधिकारियों के परिवारों के साथ बिहार सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रत्यय अमृत ने अब तक राज्य में विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर प्रत्यय अमृत को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा 31 अगस्त को नियत आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद 1 सितंबर से प्रत्यय अमृत ने औपचारिक रूप से मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया है।