Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः पुलिस हिरासत से भागे रेप के आरोपी आप विधायक हरमीत सिंह ढिल्लों! कांस्टेबल को मारी गोली, स्कॉर्पियो चढ़ाई

 Big news: Rape accused AAP MLA Harmeet Singh Dhillon escapes from police custody! Shoots constable, drives away Scorpio

नई दिल्ली। पंजाब से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सनौर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह ढिल्लों पुलिस की हिरासत से भाग गए हैं। जानकारी के मुताबिक रेप केस में आरोपी विधायक हरमीत सिंह ढिल्लों कथित तौर पर गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस थाने ले जाते समय पुलिस हिरासत से भाग गए। बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद लोकल थाने ले जाते समय पठानमाजरा और उसके साथियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर विधायक स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर में भागे। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया, लेकिन पठानमाजरा स्कॉर्पियो में फरार है। पुलिस टीम पीछा कर रही है। दरअसल पठानमाजरा की पूर्व पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुए रेप केस के पुराने मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। पटियाला के सिविल लाइंस थाने में यह एफआईआर दर्ज है। पंजाब पुलिस ने विधायक हरमीत को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच स्थानीय थाने ले जाते समय विधायक पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उधर विधायक ने एक पुलिसकर्मी पर अपनी कार चढ़ाकर फरार हो गए। विधायक और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार जब्त कर ली है। विधायक एक स्कॉर्पियो में फरार हैं।