Awaaz24x7-government

हरियाणाः कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का बड़ा बयान! किसानों के साथ हर परिस्थिति में मजबूती से खड़ी है सरकार

Haryana: Big statement by Cabinet Minister Krishna Kumar Bedi! The government stands firmly with the farmers in every situation

चंडीगढ़। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश रूपी प्राकृतिक आपदा के दौरान राज्य सरकार पूर्ण रूप से किसानों के साथ खड़ी है। बारिश से प्रदेश के इलाकों में अनेक जगह फसलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई हैए जिसमें नरवाना विधानसभा क्षेत्र के भी कई गांव प्रभावित है। इस विपरीत स्थिति में किसान को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बरसाती पानी से होने फसल या पशुधन इत्यादि नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को नरवाना के उझाना के बुर्जी नम्बर 85 पर लगे पम्पसेट का दौरा कियाए इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की। उन्होंने धमतान डिस्ट्रीब्यूटरी पर संचालित पम्पसेट का अधिकारियों की टीम के साथ मुआयना किया और जल निकासी के कार्य का जायजा लिया। श्री बेदी ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को पानी निकासी के कार्य को सुचारू रूप से निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि इन पम्पसेटों से प्रति सैकेंड 70 क्यूसेक पानी निकासी हो रही है। इनमें 20.20 क्यूसेक पानी निकासी क्षमता के दो पम्पसेट तथा 10.10 क्यूसेक पानी निकासी क्षमता के तीन सेट सुचारू रूप से संचालित है। इनसे उझाना, नेपेवाला, कोयल, कुराड़, दुब्बल सहित 5 गांवों के खेतों से बरसाती पानी की निकासी की जा रही है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मौके पर मौजूद उझाना सहित आस-पास के गांवों से आए हुए किसानों से भी बातचीत की और बारिश की वजह से हो रहे फसल नुकसान के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन किसानों के साथ है। किसान सरकार ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने प्रभावित रकबा का ब्यौरा अपलोड करें ताकि उनके नुकसान की भरपाई संभव हो सके। उन्होंने किसानों, मजदूरों सहित आमजन से अनुरोध किया कि वे इन विपरीत हालात में संयम व भाईचारा बनाए रखें।