Awaaz24x7-government

बिहारः प्रधानमंत्री मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ होगा प्रदर्शन! एनडीए ने 4 सितंबर को बुलाया बंद

Bihar: Protest to be held against indecent comments on Prime Minister Modi's mother! NDA calls for a bandh on September 4

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते-करते भावुक हो गए। पीएम मोदी ने पिछले महीने महागठबंधन के एक कार्यक्रम में उन पर और उनकी दिवंगत मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों का जवाब दिया। वहीं अब पूरा एनडीए पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर इसका विरोध जताने वाला है। एनडीए ने इस पूरे मामले को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया है। गुरुवार 4 सितंबर को एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया है। 4 सितंबर को होने वाले बिहार बंद में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल शामिल होंगे। एनडीए का बिहार बंद सुबह 7 बजे से 12 बजे तक ही रहेगा, ताकि आम लोगों को परेशानी नहीं हो। एनडीए के घटक दलों का महिला मोर्चा बंद की कमान संभालेगा। इसमें एनडीए के घटक दल आरजेडी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ भी विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि आज सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बिहार की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरी मां को गाली दी गई, ये मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। पीएम मोदी ने कहा कि मां हमारा संसार है। मां हमारा स्वाभिमान है। इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।